गुजरात के साथ हुई बेईमानी? नॉट आउट थे वाशिंगटन सुंदर! थर्ड अंपायर के फैसले पर मचा बवाल

सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबले में गुजरात के बल्लेबाज वाशिंगटन सुंदर के विकेट पर बवाल मचा हुआ है। इसके बाद थर्ड अंपायर के फैसले पर फैंस सवाल खड़े कर रहे हैं।

21
SRH vs GT

SRH vs GT: कल रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला गया है जिसमें गुजरात टाइटंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सात विकेट से जीत दर्ज की है। सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबले में गुजरात के बल्लेबाज वाशिंगटन सुंदर के विकेट पर बवाल मचा हुआ है। इसके बाद थर्ड अंपायर के फैसले पर फैंस सवाल खड़े कर रहे हैं।

क्या सच में आउट थे वाशिंगटन सुंदर?

यह मामला गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी के दौरान का है। जहां पर गुजरात टाइटंस के लिए वाशिंगटन सुंदर बल्लेबाजी कर रहे होते हैं। फिर वाशिंगटन सुंदर ने एक शॉट खेला जिसके बाद स्वीपर कवर पर खड़े अनिकेत वर्मा दी मारकर कैच पकड़ने का दावा करते हैं जिसके बाद फैसला थर्ड अंपायर के पास जाता है और रिप्ले में देखा जाता है कि शायद गेंद जमीन को टच कर रही है। इसके बाद भी थर्ड अंपायर वाशिंगटन सुंदर को आउट करार दे देते हैं। थर्ड अंपायर के इस फैसले से हर कोई हैरान रह जाता है।

फैंस ने जताई नाराजगी

वाशिंगटन सुंदर ने हैदराबाद के खिलाफ 29 गेंद में 49 रन की पारी खेली और वह अपने अर्ध शतक से सिर्फ एक रन दूर रह गए। हालांकि वाशिंगटन के विकेट के बाद गुजरात को कुछ ज्यादा नुकसान नहीं हुआ लेकिन सोशल मीडिया पर वाशिंगटन के विकेट पर काफी ज्यादा चर्चा हो रही है और सोशल मीडिया यूजर्स थर्ड अंपायर के फैसले को लेकर नाराज की जाहिर कर रहे हैं। लेकिन इसके बाद भी गुजरात में शानदार प्रदर्शन करते हुए हैदराबाद के खिलाफ सात विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की है।

Read More-मुंबई से जुड़े जसप्रीत बुमराह, जानें कब करेंगे वापसी?