Thursday, December 4, 2025

भारत लौटे Virat Kohli, क्या  अब लेंगे संन्यास? नए लुक ने मचाई हलचल

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज से ठीक पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और ‘किंग कोहली’ के नाम से मशहूर विराट कोहली भारत वापस लौट चुके हैं। मंगलवार को उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां उनका नया लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ब्लैक शर्ट और सफेद ट्राउजर में नजर आए विराट को देखने के लिए फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी। IPL 2025 खत्म होने के बाद कोहली अपने परिवार संग लंदन रवाना हो गए थे और अब करीब तीन महीने बाद भारत लौटे हैं। इस दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया, जबकि टी20 से पहले ही संन्यास ले चुके हैं।

विराट की वापसी से बढ़ा उत्साह, लेकिन सवाल बाकी हैं: क्या ये वनडे उनका आखिरी पड़ाव है?

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम दो अलग-अलग जत्थों में रवाना हो रही है और विराट भी इसी सिलसिले में दिल्ली एयरपोर्ट पर दिखे। टीम इंडिया सीधे पर्थ जाएगी, जहां 19 अक्टूबर को पहला वनडे मुकाबला खेला जाएगा। खास बात यह है कि ये वनडे विराट कोहली के लिए एक खास मोड़ लेकर आ सकता है क्योंकि यह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले उनका पहला वनडे मैच होगा।

हालांकि, चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने जब हाल ही में ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए स्क्वाड अनाउंस किया, तो उन्होंने कोहली और रोहित शर्मा के वनडे वर्ल्ड कप 2027 में खेलने को लेकर कोई साफ़ जवाब नहीं दिया। ऐसे में क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि विराट के वनडे करियर पर भी अब धीरे-धीरे विराम लगने के संकेत मिलने लगे हैं।

गिल को मिली कमान, रोहित सिर्फ बल्लेबाज; क्या विराट की भूमिका भी सीमित होगी?

शुभमन गिल को भारतीय ODI टीम की कमान सौंपी गई है, वहीं रोहित शर्मा इस बार सिर्फ एक बल्लेबाज की भूमिका में नजर आएंगे। ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या विराट कोहली की भूमिका भी सिर्फ एक सीमित बल्लेबाज तक ही रह जाएगी, या फिर वह कुछ बड़े टूर्नामेंट्स के लिए ‘सीनियर बैकअप’ बनकर टीम में रहेंगे?

टीम सेलेक्शन को लेकर जिस तरह का रवैया चयनकर्ताओं ने दिखाया है, वह संकेत देता है कि BCCI अब धीरे-धीरे युवा खिलाड़ियों को वनडे फॉर्मेट में ज्यादा मौके देना चाहती है। ऐसे में विराट कोहली जैसे अनुभवी खिलाड़ी की हर सीरीज अब उनके करियर की नई कसौटी बनती जा रही है।

RAED MORE-क्रिकेट और ग्लैमर की इस जोड़ी से जल्द आएगी ‘गुड न्यूज’? माहिका शर्मा के हिंट ने बढ़ाया सस्पेंस!

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img