Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला चैंपियंस ट्रॉफी में खूब बोल रहा है। विराट कोहली भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी के टूर्नामेंट में एक बार फिर से मैच विनर बना रहे हैं पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाने के बाद विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमी फाइनल महा मुकाबले में धमाकेदार पारी खेली थी। आपको बता दे कि न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले फाइनल मुकाबले में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास इतिहास रचने का शानदार अवसर है वह क्रिस गेल के इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।
विराट कोहली बना देंगे रिकॉर्ड
चैंपियंस ट्रॉफी के टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर क्रिस खेल के नाम दर्ज है जिन्होंने 17 मैच चैंपियंस ट्रॉफी के टूर्नामेंट के मैच में 791 रन बनाए थे। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली का नाम आता है क्योंकि विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी के 17 मैच में 746 रन बनाए हैं। विराट कोहली क्रिस गेल के इस विश्व रिकॉर्ड को फाइनल मुकाबले में तोड़ सकते हैं। अगर विराट कोहली यह मुकाम हासिल कर लेते हैं तो वह चैंपियंस ट्रॉफी के टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बनाए इतने रन
चैंपियंस ट्रॉफी के टूर्नामेंट में विराट कोहली भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टूर्नामेंट में विराट कोहली एक शतक भी लगा चुके हैं। विराट कोहली ने इस टूर्नामेंट के चार मैच में 217 रन बनाए हैं और वह शानदार फार्म में चल रहे हैं। एक बार फिर से विराट कोहली फाइनल मुकाबले में अच्छा परफॉर्मेंस दिखा सकते हैं।
Read More-सीएम योगी ने बरसाना में खेली फूलों की होली, कहा-‘अयोध्या- काशी के बाद मथुरा की बारी…’