Virat and Anushka: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद अपनी फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं। एक तरफ भारतीय टीम जहां इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेल रही है तो दूसरी तरफ विराट कोहली इंग्लैंड में मौजूद है। टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली इंग्लैंड में विंबलडन देखने पहुंचे हैं। जहां पर विराट कोहली के साथ अनुष्का शर्मा भी नजर आई हैं।
विराट अनुष्का ने देखा विंबलडन
सोमवार के दिन ऑल इंग्लैंड क्लब में विंबलडन 2025 के चौथे राउंड का मुकाबला खेला गया है। यह मुकाबला इसलिए भी चर्चा में बना हुआ है क्योंकि इस मैच को देखने के लिए भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ पहुंचे हैं जहां पर सोशल मीडिया पर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की तस्वीर भी विंबलडन देखते हुए सामने आई हैं। विराट कोहली ने नोवाक जोकोविच का समर्थन किया है और उनकी तारीफ की है।
View this post on Instagram
फैंस ने उठाए सवाल
इसके बाद सोशल मीडिया पर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं। क जहां एक तरफ भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं विराट कोहली इंग्लैंड में ही मौजूद है लेकिन विराट कोहली भारत के लिए एक भी टेस्ट मैच देखने नहीं पहुंचे हैं जबकि भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ अभी तक दो टेस्ट मैच खेले हैं। विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ही संन्यास की घोषणा की थी।
Read More-Ind vs Eng: भारत के कम बैक के बाद घबराया इंग्लैंड, पूर्व क्रिकेटर बोले ‘मुझे डर है कि…’