ट्रेविस हेड के कैच पर शुभमन गिल को अंपायर ने चेतावनी, सेलिब्रेशन से जुड़ा है मामला

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इस दौरान शुभमन गिल ने ट्रेविस हेड का कैच पकड़ा लेकिन अंपायर से ने उन्हें इस बात को लेकर चेतावनी दे दी।

52
shubhman gill

Ind vs Aus Semi Final: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबले आज 4 मार्च को दुबई के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां पर चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच भिड़ंत हुई है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इस दौरान शुभमन गिल ने ट्रेविस हेड का कैच पकड़ा लेकिन अंपायर से ने उन्हें इस बात को लेकर चेतावनी दे दी।

गिल ने पकड़ा हेड का कैच

हर बार की तरह एक बार फिर से ट्रेविस हेड ने भारत के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को शानदार शुरुआत दिलाई। इसके बाद कप्तान रोहित ने 9वे ओवर में वरुण चक्रवर्ती को गेंद थमाई। जिसके बाद वरुण चक्रवर्ती की गेंदबाजी में ट्रेविस हेड ने कैच उठा दी। लॉग ऑन पर खड़े शुभमन गिल ने भाग कर ट्रेविस हेड का कैच पकड़ा और ट्रेविस हेड को पवेलियन का रास्ता दिखाया। ट्रेविस हेड ने भारत के खिलाफ 33 गेंद में 39 रन की पारी खेली है। इस पारी के दौरान ट्रेविस हेड के बल्ले से दो छक्के और पांच चौके निकले।

क्यों मिली वार्निंग?

ट्रेविस हेड के विकेट के गिरने के कुछ समय बाद अंपायर ने फील्डिंग कर रहे शुभमन गिल को पास बुलाया और उन्हें वार्निंग थी जिसे देखकर फैंस हैरान रह गए और उन्हें कुछ समझ नहीं आया। दरअसल शुभमन गिल ने कैच पकड़ने के तुरंत बाद गेंद को छोड़ दिया और सेलिब्रेशन करने लगे। अंपायर ने उन्हें चेतावनी देते हुए बताया कि कैच के बाद कुछ समय तक गेंद को हाथ में पकड़ के रखना होता है इसके बाद शुभमन गिल फिर फील्डिंग पर चले गए।

Read More-IPL 2025 से पहल केविन पीटरसन ने ज्वाइन की दिल्ली कैपिटल्स, हिंदी में शेयर किया पोस्ट