Friday, November 14, 2025

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, 15 हजार जवानों की होगी तैनाती, फिर भी टीम इंडिया नहीं हुई तैयार

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का टूर्नामेंट अगले महीने होने वाला है क्योंकि 19 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत पाकिस्तान में होने जा रही है। काफी लंबे समय बाद पाकिस्तान को किसी भी आईसीसी के टूर्नामेंट की मेजबानी दी गई है। 29 साल बाद पाकिस्तान में आईसीसी टूर्नामेंट होस्ट होने जा रहा है। पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी के टूर्नामेंट को लेकर को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं सुरक्षा को लेकर पाकिस्तान में कई तरह की तैयारी चल रही है।

पाकिस्तान में कड़ी सुरक्षा

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टूर्नामेंट के लिए 15000 जवानों को तैनात किया गया है। पाकिस्तान पुलिस रावलपिंडी और लाहौर के लिए 12,564 सैनिकों को तैनात किया जाएगा। जबकि लाहौर में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान 7618 सैनिक रहेंगे जबकि रावलपिंडी में 4535 की तैनाती की गई है। इसके अलावा 420 स्पेशल ब्रांच के अधिकारियों की ड्यूटी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए लगाई गई है और पाकिस्तान चैंपियन ट्रॉफी के दौरान सुरक्षा को लेकर कोई भी चूक नहीं चाहता है।

दुबई में होंगे टीम इंडिया के मैच

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम को 22 फरवरी को अपना पहला मुकाबला खेलना है जहां पर टीम इंडिया का सामना पाकिस्तान से होगा लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने को तैयार नहीं है जिस कारण चैंपियंस ट्रॉफी के टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत होगा जहां पर टीम इंडिया के सभी मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे।

Read More-केएल राहुल के साथ रोमांटिक हुई अथिया शेट्टी, वेडिंग एनिवर्सरी पर साझा की अनदेखी तस्वीरें

Hot this week

अबकी बार किसका बिहार? विधानसभा चुनाव पर अंतिम फैसला आज

बिहार की राजनीति आज एक बार फिर इतिहास रचने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img