Tuesday, December 23, 2025

Ind vs Eng: चौथे टेस्ट में बढ़ेगी भारत की मजबूती, ये स्टार बल्लेबाज करने जा रहा वापसी

Ind vs Eng Test Series: भारतीय क्रिकेट टीम और और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच के चल रहे टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने 2-1 से बढ़त बना ली है। लेकिन टेस्ट सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम की जिम्मेदारी युवा खिलाड़ियों पर बनी हुई है क्योंकि टीम इंडिया के कई सीनियर खिलाड़ी चोटिल होने के कारण बाहर हो गए हैं। आपको बता दें कि तीसरे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम चौथे टेस्ट मैच में और भी मजबूत हो जाएगी क्योंकि टीम इंडिया का यह खतरनाक खिलाड़ी वापसी करने जा रहा है।

वापसी कर रहे राहुल

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला था जिसमें उन्होंने शानदार शतक भी लगाया था। लेकिन उसके बाद केएल राहुल टीम इंडिया से चोटिल होने के कारण बाहर हो गए और उन्हें दूसरी और तीसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया गया। लेकिन चौथे टेस्ट मैच के लिए केएल राहुल पूरी तरह से फिट हो गए हैं और भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में वापसी करने जा रहे हैं।

खेले हैं 50 टेस्ट मैच

साल 2014 में पहली बार केएल राहुल को भारतीय टीम की तरफ से इंटरनेशनल मैच खेलते हुए देखा गया था। साल 2014 में केएल राहुल ने टीम इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू किया था जिसके बाद वह अभी तक भारतीय टीम के लिए 50 इंटरनेशनल टेस्ट मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 2863 रन बनाए हैं। केएल राहुल एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो ओपनिंग के अलावा मध्य क्रम पर भी अपने अनुभव से टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं।

Read More-Rohit Sharma के आगे कोई नहीं… हिटमैन है दुनिया के सबसे सफल कप्तान, विनिंग परसेंट देख हो जाएगा यकीन

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img