फाइनल में कुलदीप यादव की जगह इस खिलाड़ी को मिलना चाहिए मौका, दिग्गज क्रिकेटर की बड़ी मांग

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले को लेकर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भारतीय टीम को बड़ी सलाह दी है।

20
kuldeep yadav

Champions Trophy 2025:कल चैंपियन ट्रॉफी 2025 के टूर्नामेंट का आखिरी मुकाबले भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला है दुबई के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड फाइनल मुकाबले में एक दूसरे को टक्कर देने वाले हैं। आपको बता दे कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले को लेकर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भारतीय टीम को बड़ी सलाह दी है।

आकाश चोपड़ा ने दी बड़ी सलाह

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल को लेकर कप्तान रोहित शर्मा को सलाह देते हुए कहा है कि “ आप कुलदीप यादव की जगह वाशिंगटन सुंदर को खिला सकते हैं? मुझे लगता है ऐसा हो सकता है, मुझे कोई बदलाव करने कहे तो मैं सिर्फ यही बदलाव करूंगा। मैं कुलदीप के स्थान पर वाशिंगटन सुंदर को चुनूंगा। रणनीति के हिसाब से यह बेस्ट विकल्प हो सकता है। वॉशिंगटन सुंदर को क्यों चुना गया? यह एक बड़ा सवाल है। उन्हें इसी लिए चुना गया क्योंकि इससे आपको ऑफ-स्पिन वैरिएशन मिलेगा। जिसकी जरूरत बाएं हाथ के खिलाड़ियों के खिलाफ होती है । जिस टीम में सबसे अधिक बाएं हाथ के खिलाड़ी हैं? वह न्यूजीलैंड है।”

चार स्पिनिंग गेंदबाजों के साथ खेल रही टीम इंडिया

दुबई की पिच हमेशा ही स्पिन गेंदबाजों की मददगार रही है जिस कारण भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी के टूर्नामेंट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में चार स्पिन गेंदबाजों को मौका देते हैं। जहां पर टीम इंडिया में स्पिन ऑल राउंडर के तौर पर अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा को मौका मिलता है तो वहीं वरुण चक्रवर्ती के साथ कुलदीप यादव स्पिन गेंदबाज की भूमिका में नजर आते हैं हालांकि कुलदीप यादव का प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा है।

Read More-55 की उम्र में भी जोंटी रोड्स का दिखा पुराना अंदाज, चीते जैसी छलांग लगाकर रोकी बाउंड्री, देखें वीडियो