Pakistan: पाकिस्तान में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टूर्नामेंट को लेकर लगातार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड विवादों में बना हुआ है। क्योंकि भारतीय टीम के पाकिस्तान न जाने के बाद पाकिस्तान में चैंपियन ट्रॉफी के आयोजन पर लगातार बातें चल रही है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान टीम को एक और बड़ा झटका लगा है क्योंकि पाकिस्तान के स्टार ऑलराउंडर ने अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया है।
इमाद वसीम ने लिया संन्यास
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी इमाद वसीम ने 35 साल की उम्र में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को लेकर बड़ा फैसला लिया है और उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। इमाद वसीम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा “बहुत सोच-विचार के बाद, मैंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया। वर्ल्ड स्टेज पर पाकिस्तान का प्रतिनिधत्व करना मेरा सबसे बड़ा गर्व रहा है और हरी जर्सी पहने हुए हर पल ना भूलने वाला है।”
Instagram पर यह पोस्ट देखें
इमाद वसीम का क्रिकेट करियर
पाकिस्तान टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी इमाद वसीम ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 55 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 995 रन बनाए हैं और 44 विकेट लिए हैं इसके अलावा वह पाकिस्तान के लिए 75 टी 20 मैच भी खेल चुके हैं। जिसमें उन्होंने 554 रन बनाए हैं और गेंदबाजी में 73 विकेट लिए हैं।
Read More-बाबर आजम पर लगे रेप केस में सुनवाई टली, जाने क्या है पूरा मामला