भारत के खिलाफ नहीं खेलेगा पाकिस्तान का ये दिग्गज बल्लेबाज! जानें वजह

12
pak

Ind vs Pak: पाकिस्तान क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच हुए मैच के बाद चैंपियंस ट्रॉफी का टूर्नामेंट शुरू हो चुका है। चैंपियंस ट्रॉफी के टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबले में पाकिस्तान टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को चैंपियंस ट्रॉफी में 60 रन से हरा दिया है। चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही मैच में हारने के बाद पाकिस्तान टीम को एक और झटका लग सकता है क्योंकि भारत के खिलाफ होने वाले महा मुकाबला से यह खतरनाक खिलाड़ी बाहर हो सकता है।

ये खिलाड़ी हो सकता है बाहर

भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच 23 फरवरी को महा मुकाबला होगा जिसका इंतजार क्रिकेट फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट फैंस के लिए एक बहुत ही बुरी खबर सामने आ रही है बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज फखर जमां इंडिया के खिलाफ होने वाले मैच से बाहर रह सकते हैं। हालांकि फखर जमां के खेलने पर अभी तक कुछ भी कंफर्म नहीं हुआ है। स्टार बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने फखर जमां की इंजरी पर अपडेट देते हुए बताया है कि अभी भारत के खिलाफ मैच में फखर जम के फिट होने पर सस्पेंस बरकरार है।

इस वजह से हो सकते हैं बाहर

पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी फखर जमां भारत के खिलाफ मैच के लिए पूरी तरह से फिट नहीं है। अगर पाकिस्तान क्रिकेट टीम को भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला फखर जमां के बिना खेलना पड़ा तो यह पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ी मुसीबत हो सकती है। फखर जमां पाकिस्तान टीम के स्टार बल्लेबाज हैं। पहले वनडे मैच में मिली हार के बाद पाकिस्तान पर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा है अगर भारत के खिलाफ पाकिस्तान इस मैच में हार जाता है तो पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के टूर्नामेंट से पूरी तरह बाहर हो जाएगा।

Read More-बांग्लादेश से टीम इंडिया को रहना होगा सावधान, कर सकते हैं उलटफेर, हैरान कर देगा रिकॉर्ड