टेस्ट सीरीज में भारत पर क्लीन स्वीप करेगा ऑस्ट्रेलिया, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले इस दिग्गज ने किया बड़ा दावा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम स्टार स्पिनर नाथन लियोन ने बड़ा बयान दिया है और नाथन लियोन ने टेस्ट सीरीज को लेकर बड़ी भविष्यवाणी भी की है।

144
ind vs aus test

Ind vs Aus: भारतीय क्रिकेट टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले से पहले 10 महत्वपूर्ण टेस्ट मैच खेलने है। जिसमें से टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना होगा। आपको बता दे कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम स्टार स्पिनर नाथन लियोन ने बड़ा बयान दिया है और नाथन लियोन ने टेस्ट सीरीज को लेकर बड़ी भविष्यवाणी भी की है।

नाथन लियोन ने की बड़ी भविष्यवाणी

ऑस्ट्रेलिया टीम के महान स्पिनर नाथन लियोन ने भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज को लेकर बयान देते हुए कहा है कि “बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीते हुए हमें 10 साल हो गए हैं। मैंने इस सीरीज के बारे में तब सोचना शुरू किया जब इंग्लैंड भारत में था, उन्हें खेलते हुए देख रहा था। मुझे खेल पसंद है और मैं एक अच्छा टेस्ट मैच देखूंगा, लेकिन मेरी नजर इस सीरीज पर लंबे समय से है। मेरी भविष्यवाणी है कि ऑस्ट्रेलिया 5-0 से जीतेगा।”

ऑस्ट्रेलिया पर हावी रही है टीम इंडिया

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के अंतर्गत 15 टेस्ट सीरीज खेली गई है। जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम का रिकॉर्ड बहुत ही शानदार रहा है क्योंकि भारत में 9 बार ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टेस्ट सीरीज में हराया है। जबकि 5 बार ऑस्ट्रेलिया ने भी टेस्ट सीरीज जीती है। जबकि एक टेस्ट सीरीज ड्रा भी रही थी। एक बार फिर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।

Read More-‘उनकी क्या मजबूरी थी…’ तंबाकू का ऐड करने वाले बॉलीवुड एक्टर्स पर फूटा कंगना रनौत का गुस्सा