Ind vs Eng: आईपीएल के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड दौरे पर जाना है जहां पर भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज से पहले इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच एक टेस्ट मैच रखा गया है जिसके लिए भारतीय क्रिकेट टीम के कई युवा खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे पर गए हुए हैं। 29 मई से इंग्लैंड लायंस और इंडिया के बीच टेस्ट मुकाबला शुरू हुआ है। इस मुकाबले में भारतीय टीम के इस बल्लेबाज ने दोहरा शतक जड़ा है। जिसकी वापसी टीम इंडिया में 8 साल बाद हुई है।
करुण नायर ने जड़ा दोहरा शतक
भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज करुण नायर इंडिया के साथ इंग्लैंड लायंस के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने के लिए इंग्लैंड दौरे पर आए हुए हैं। इंग्लैंड लायंस के खिलाफ करुण नायर को पहली पारी में नंबर तीन पर बल्लेबाजी का मौका दिया गया जिसमें करुण नायर ने नंबर तीन पर खेलते हुए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंग्लैंड में दोहरा शतक जड़ दिया है। करुण नायर ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 281 गेंद में 204 रन की पारी खेली है और इस पारी के दौरान करुण नायर ने 26 चौके और एक छक्का लगाया है।
8 साल बाद हुई टीम इंडिया में वापसी
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी करुण नायर साल 2017 से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे करुण नायर का क्रिकेट करियर खत्म होने की कगार पर पहुंच चुका था लेकिन फिर करुण नायर ने डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर सभी का ध्यान खींचा। इसके बाद करुण नायर को बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज में शामिल किया है जिस कारण करुण नायर की 8 साल बाद भारतीय टीम में वापसी हुई है।