Ind vs Eng Test: इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया को पांच मैच की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा था जिसके बाद दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हरा दिया और 5 मैच की टेस्ट सीरीज बराबर कर ली। इसके बाद अब भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच आज 10 जुलाई से खेला जाने वाला है यह मुकाबला लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इंग्लैंड टीम के बल्लेबाज को लॉर्ड्स के ग्राउंड का बादशाह माना जाता है।
लॉर्ड्स में चलती है जो रूट की बादशाहत
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज जो रूट टेस्ट क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज माने जाते हैं। लॉर्ड्स के मैदान मैदान पर इंग्लिश टीम के बैट्समैन जो रूट का रिकॉर्ड बहुत ही शानदार रहा है। क्योंकि इस मैदान पर जो रूट इंग्लैंड के लिए खेलते हुए 7 शतक और 7 अर्ध शतक लगा चुके हैं। इस मैदान पर जो रूट ने 54 मैच खेले हैं जिसमें जो रूट के बल्ले से 2022 रन बने हैं। इस दौरान जो रूट का औसत 55 का रहा है।
टीम इंडिया के खिलाफ ऐसा है रिकॉर्ड
आपको बता दें कि जो रूट का रिकॉर्ड भारत के खिलाफ इस मैदान पर बहुत ही अच्छा रहा है। जो रूट ने टीम इंडिया के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर पांच पारी खेली है जिसमें उन्होंने 311 रन बनाए हैं। इस दौरान जो रूट का औसत भारत के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर 78 का रहा है। जिस कारण जो रूट के आंकड़े को देखकर भारतीय टीम टेंशन में पड़ गई होगी।