Ind vs Sa Test Series: दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टेस्ट में मिली हार के बाद अब कप्तान रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट मैच को जीतने की पूरी कोशिश करेंगे क्योंकि अगर भारतीय टीम दूसरा टेस्ट मैच जीत जाएगी तो सीरीज ड्रा हो जाएगी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी इस समय नेट प्रैक्टिस कर रहे हैं लेकिन टीम इंडिया का एक खतरनाक खिलाड़ी नेट प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गया है।
चोटिल हुआ टीम इंडिया का ये खिलाड़ी
भारतीय टीम के गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए अभ्यास सत्र के दौरान बल्लेबाजी की प्रैक्टिस की है। इस दौरान शार्दुल ठाकुर थ्रो डाउन का अभ्यास कर रहे होते हैं तभी एक गेंद उनके बाएं कंधे पर आकर लगती है। चोट लगने के बाद शार्दुल ठाकुर दर्द में दिखाई दिए और वह तुरंत प्रेक्टिस छोड़कर वहां से चले गए और फिर गेंदबाजी के लिए भी नहीं आए। अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि शार्दुल ठाकुर की चोट कितनी गंभीर है।
STORY | Shardul Thakur gets hit on shoulder at nets in South Africa
READ: https://t.co/CCreEtNC8Q
VIDEO: #INDvsSA pic.twitter.com/4357zyDm3J
— Press Trust of India (@PTI_News) December 30, 2023
गेंदबाजी ऑलराउंडर है शार्दुल ठाकुर
आपको बता दे की शार्दुल ठाकुर वैसे तो भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से तेज गेंदबाज के रूप में खेलते हैं लेकिन कप्तान और कोच शार्दुल ठाकुर को निचले क्रम के एक बल्लेबाज के तौर पर भी देखते हैं। क्योंकि शार्दुल ठाकुर अपने शानदार गेंदबाजी के साथ निचले क्रम पर उतरकर थोड़ी बहुत बल्लेबाजी भी कर सकते हैं जिससे टीम इंडिया को बहुत बड़ा फायदा होता है। शार्दुल ठाकुर के चोटिल हो जाने से भारतीय फैंस की चिंता जरूर बड़ गई होगी। क्योंकि मोहम्मद शमी चोटिल होने के कारण पहले ही टीम इंडिया से बाहर हो चुके हैं।
Read More-Ind vs Sa: दूसरे टेस्ट से पहले फैंस को लगा बड़ा झटका, टीम से बाहर हुए कप्तान