इंग्लैंड और न्यूजीलैंड से लेकर पाकिस्तान…. T20 विश्व कप से बाहर हो सकती है ये चार पड़ी थी टीमें

t20 विश्व कप 2024 का पूरा समीकरण बिगड़ गया है। इस वजह से t20 विश्व कप 2024 से यह चार शब्द चैंपियन टीम में बाहर होने की सरकार पर पहुंच चुकी है।

138
t20 world cup

T20 World Cup: t20 विश्व कप के टूर्नामेंट में इस बार कई छोटी टीमें खेल रही हैं। निचले क्रम की टीमों ने T20 विश्व कप में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है जिस कारण t20 विश्व कप में कई उलटे देखने को मिले हैं जैसे कि अमेरिका ने पाकिस्तान को हराकर उलटफेर किया था। जिस कारण t20 विश्व कप 2024 का पूरा समीकरण बिगड़ गया है। इस वजह से t20 विश्व कप 2024 से यह चार शब्द चैंपियन टीम में बाहर होने की सरकार पर पहुंच चुकी है।

1. पाकिस्तान

साल 2009 की वर्ल्ड चैंपियन टीम पाकिस्तान का सफर t20 विश्व कप 2024 में खराब रहा है क्योंकि लगातार दो हार के बाद पाकिस्तान टीम t20 विश्व कप 2024 के ग्रुप स्टेज से बाहर होने की कगार पर पहुंच गई है। पाकिस्तान T20 विश्व कप से बाहर हो सकती है।

2. इंग्लैंड

T20 विश्व कप की गति चैंपियन टीम इंग्लैंड भी t20 विश्व कप 2024 के टूर्नामेंट से बाहर हो सकती है क्योंकि t20 विश्व कप में बने रहने के लिए इंग्लैंड को अपने अगले मैचों में बड़ी जीत की जरूरत है इंग्लैंड के पास ग्रुप बी में सिर्फ एक पॉइंट ही मौजूद है। इंग्लैंड ने साल 2022 का फाइनल मैच पाकिस्तान के खिलाफ जीता था।

3. न्यूज़ीलैंड

न्यूज़ीलैंड को दुनिया की सबसे खतरनाक क्रिकेट टीम माना जाता है। लेकिन t20 विश्व कप 2024 में न्यू एक तीसरा T20 टीम साबित हुई है। जिस कारण न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम t20 विश्व कप के इस टूर्नामेंट से बाहर बाहर होने की कगार पर पहुंच चुकी है।

4. श्रीलंका

श्रीलंका क्रिकेट टीम लगभग पूरी तरह से t20 विश्व कप 2024 से बाहर हो चुकी है। क्योंकि t20 विश्व कप 2024 के टूर्नामेंट में बने रहने के लिए श्रीलंका क्रिकेट टीम को अपने सभी मैच बड़ी जीत के साथ जीतने होंगे इसके अलावा श्रीलंका को अन्य टीमों के नतीजे पर भी निर्भर रहना होगा।

Read More-जीत के बाद भी Mohammed Rizwan ने करा दी पाकिस्तान की बेइज्जती! दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड