Monday, January 5, 2026

पहले T20 में हुआ बवाल, साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज से भिड़ गए कप्तान सूर्यकुमार यादव, देखें वीडियो

IND VS SA: भारतीय क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच पहले T20 मुकाबला बीते दिन खेला गया है। जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है जिसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया को पहले ही T20 मैच में शानदार जीत मिली है। आपको बताने की साउथ अफ्रीका और भारत के बीच पहले T20 मुकाबले में विवाद देखने को मिला है।

यानसेन और सूर्या के बीच हुई बहस

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले T20 मैच की दूसरी पारी में जब साउथ अफ्रीका के लिए मार्को यानसेन बल्लेबाजी कर रहे थे तब भारतीय विकेट की पर संजू सैमसन बार-बार पिच पर आ रहे थे। इसके बाद यह सेन ने संजू सैमसन की इस हरकत पर विरोध जाता है जिससे भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव भड़क गए और वह तुरंत आकर मार्को यानसेन के साथ बहस करने लगे। इसके बाद इन दोनों के बीच तीखी बहस हो गई।

भारत ने जीता मैच

साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था जिसके बाद भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 202 रनों का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर बनाया था। इस दौरान भारत के लिए संजू सैमसन ने शानदार शतक भी लगाया जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम 141 रन के स्कोर पर ही ऑल आउट हो गई जिस कारण भारत ने पहले T20 मुकाबले को 61 रन से अपने नाम कर लिया है।

Read More-दक्षिण अफ्रीका में आया संजू सैमसन का तूफान, लगातार दूसरा शतक जड़ रच दिया इतिहास

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img