Sunday, January 18, 2026

लॉर्ड्स में फिर हुआ बवाल, राहुल के साथ बेन स्टोक्स ने की स्लेजिंग, आकाशदीप ने दिखाया आईना

Ind vs Eng: भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच बहुत ही ज्यादा सुर्खियों में बना हुआ है क्योंकि यह टेस्ट मैच इंग्लैंड के ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स में चल रहा है। जहां पर भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों के बीच खेल के तीसरे दिन के अंत में तीखी बहस देखने को मिली थी जिसके बाद चौथे दिन भी ऐसा कुछ हुआ है जो काफी वायरल हो रहा है।

ब्रायडन कर्स और आकाशदीप के बीच हुई कहासुनी

भारतीय क्रिकेट टीम ने चौथे दिन के अंत में विकेट बचाने के लिए नाइट वॉचमैन के रूप में आकाशदीप को भेजा। जब आकाशदीप बल्लेबाजी कर रहे थे इस दौरान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्रायडन कर्स एक गेंद करते हैं। इसके बाद ब्रायडन कर्स आकाशदीप को कुछ कहते हैं। आकाशदीप और ब्रायडन कर्स के बीच कहा सुनी हो जाती है। माहौल को ज्यादा गरम होता देखकर राहुल बीच में आते हैं। इसके बाद इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स केएल राहुल के पास आते हैं और ताली बजाकर केएल राहुल की स्लेजिंग करने लगते हैं कल राहुल भी मुस्कुराते हुए कुछ कहते हैं।

दर्शकों ने की हूटिंग

इसके बाद बल्लेबाजी कर रहे आकाशदीप फिजीओ को बुलाते हैं और अपने पट्टी बंधवाते हैं। जिस कारण कुछ समय तक खेल रुका रहा लेकिन इससे इंग्लैंड टीम के दर्शन नाराज दिखे। इस घटना के बाद इंग्लैंड के फैंस ने भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ हूटिंग की। इससे पहले तीसरे दिन जब इंग्लैंड टीम के बल्लेबाज दिन के आखिरी में बल्लेबाजी करने आए तब जैक क्राउली जानबूझकर समय पर बात कर रहे थे जिसके बाद भारतीय कप्तान शुभमन के लिए जैक क्राउली के बीच बहस हो गई थी।

Read More-जैक क्राउली की गंदी हरकत पर लॉर्ड्स में गरमाया माहौल, कप्तान शुभमन गिल ने खोया आपा, आखिरी ओवर में जमकर हुआ बवाल

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img