IPL की दुनिया में हर सीजन नई उठापटक और चौंकाने वाले फैसले देखने को मिलते हैं। अब ताजा खबर राजस्थान रॉयल्स (RR) से आई है, जहां टीम के कप्तान संजू सैमसन का फ्रैंचाइज़ी से अलग होने का फैसला सुर्खियों में है। सूत्रों के मुताबिक सैमसन ने टीम मैनेजमेंट को साफ तौर पर बता दिया है कि वो अब आगे राजस्थान के साथ नहीं रहना चाहते। ये खबर IPL फैंस के लिए किसी झटके से कम नहीं है, क्योंकि सैमसन बीते कई सालों से राजस्थान रॉयल्स का चेहरा रहे हैं।
उनकी कप्तानी में टीम ने 2022 में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया था। लेकिन 2024 और 2025 सीजन में उम्मीद के मुताबिक नतीजे न आने के चलते अब चीजें बदलती नजर आ रही हैं।
ध्रुव जुरेल भी कर सकते हैं टीम से विदाई, जायसवाल को कप्तानी का लालच देकर रोका गया!
राजस्थान रॉयल्स में सिर्फ संजू सैमसन ही नहीं, बल्कि एक और बड़ा नाम टीम छोड़ने की तैयारी में बताया जा रहा है — ध्रुव जुरेल। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जुरेल भी अब नई फ्रैंचाइज़ी में करियर तलाशना चाहते हैं। हालांकि, इस फैसले की आधिकारिक वजह अभी तक सामने नहीं आई है।
वहीं, टीम के युवा स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को लेकर भी खबरें आई थीं कि वो भी फ्रैंचाइज़ी छोड़ सकते हैं, लेकिन बताया जा रहा है कि टीम प्रबंधन ने उन्हें भविष्य में कप्तानी का भरोसा देकर रोक लिया है।
अंदरूनी सूत्रों का दावा है कि RR मैनेजमेंट अब अगली पीढ़ी के कप्तान की तलाश में है, और जायसवाल के नाम पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है।
CSK, KKR और DC के रडार पर संजू सैमसन, ट्रेड या ऑक्शन में होगा बड़ा दांव!
संजू सैमसन के भविष्य पर अब निगाहें तीन बड़ी टीमों पर टिक गई हैं — चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC)। इन तीनों फ्रैंचाइज़ी की नजर सैमसन जैसे अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज पर है, जो किसी भी टीम को स्थिरता और मैच-विनिंग क्षमता दे सकता है।
कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि CSK, धोनी के रिटायरमेंट के बाद सैमसन को टीम की नई लीडरशिप का हिस्सा बना सकती है। वहीं, KKR के पास भी श्रेयस अय्यर की फिटनेस और फॉर्म को लेकर असमंजस है, ऐसे में सैमसन जैसे कप्तान की जरूरत पड़ सकती है।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि संजू सैमसन को ट्रेड के जरिए दूसरी टीम में भेजा जाएगा या मेगा ऑक्शन 2026 में उन पर भारी बोली लगेगी। लेकिन इतना तय है कि IPL 2026 से पहले राजस्थान रॉयल्स में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।
RAED MORE-भोजपुरी गाना ‘लाल घाघरा’ एक बार फिर ट्रेंड में, लेकिन इस बार वजह सुनकर आप हैरान रह जाएंगे…