टेंशन में पड़ी टीम इंडिया, इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक जड़ने वाला बल्लेबाज हुआ चोटिल

करुण नायर को 8 साल बाद टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शामिल किया गया इसके बाद टीम इंडिया के लिए बुरी खबर सामने आ रही है क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पहले करुण नायर चोटिल हो गए हैं।

170
Karun Nair

Karun Nair: टीम इंडिया के बल्लेबाज करुण नायर ने क्रिकेट में अपनी वापसी से सभी के होश उड़ा दिए हैं करुण नायर की 8 साल बाद भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी हुई है। करुण नायर को 8 साल बाद टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शामिल किया गया इसके बाद टीम इंडिया के लिए बुरी खबर सामने आ रही है क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पहले करुण नायर चोटिल हो गए हैं।

करुण नायर हुए चोटिल

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी जमकर पसीना बाहर रहे हैं भारतीय बल्लेबाज करुण नायर नेट प्रैक्टिस कर रहे होते हैं इस दौरान तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्ण की गेंद आकार उनकी पसलियों में लग जाती है। इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर करुण नायर चोटिल हो गए। हालांकि बीसीसीआई की तरफ से करुण नायर की चोट को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है लेकिन अगर करुण नायर की चोट ज्यादा गंभीर है और वह इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच को लेकर फिट नहीं हुई तो यह टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी मुसीबत होगी।

इंग्लैंड के खिलाफ जुड़ चुके हैं तिहरा शतक

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज करण नायर नए साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में तेहरा शतक लगाया था जिसमें करुण नायर ने 303 रन की निजी पारी खेली थी। करुण नायर शानदार फार्म में भी चल रहे हैं । करुण नायर की उपलब्धता टीम इंडिया के लिए बहुत जरूरी है क्योंकि करुण नायर मध्यक्रम पर टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

Read More-चैंपियन बनने के बाद भी साउथ अफ्रीका के सिर नहीं चढ़ा नंबर-1 का ताज, ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत कायम