Ind vs Wi: भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज का अपना पहला मैच 12 जुलाई से खेलने के लिए वेस्टइंडीज के दौरे पर गई है। वेस्टइंडीज दौरे पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को बनाया गया है। आपको बता दें कि इसी बीच एक ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है इसे देखकर भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस निराश हो गए हैं।
टेस्ट सीरीज से बाहर हुए अजिंक्य
आपको बता दें कि इस समय सोशल मीडिया पर बीसीसीआई नाम के अकाउंट का एक ट्वीट से तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल इस ट्वीट में दावा किया गया है कि भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में जुटी हो जाने के कारण बाहर हो गए हैं। अजिंक्य रहाणे की जगह पर टीम इंडिया में प्रियंक पांचाल को भारतीय टेस्ट टीम में मौका दिया गया है। लेकिन आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल इस ट्वीट को बीसीसीआई नाम के एक फेक अकाउंट से शेयर किया गया है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेंगे अजिंक्य रहाणे
आपको बता दें कि टीम इंडिया के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे लगभग 18 महीने बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है अजिंक्य रहाणे ने भारतीय टीम की तरफ से खेलते हुए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन किया था जिसके बाद वेस्टइंडीज दौरे पर अजिंक्य रहाणे को टीम इंडिया में कप्तान बना दिया गया है। अजिंक्य रहाणे वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे।