Saturday, December 20, 2025

Ind vs Aus: नितीश-सुंदर की शतकीय साझेदारी… मेलबर्न में तीसरे दिन टीम इंडिया का पलटवार

Ind vs Aus 4th Test: भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच मेलबर्न में चौथा टेस्ट मैच रोमांचक होता जा रहा है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले गेंदबाजी का अवसर दिया था। इसके बाद आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के खिलाफ पहली पारी में 474 रनों का विशाल स्कोर बना दिया है। इसके बाद मेलबर्न में टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया की परी गड़बड़ा गई थी। लेकिन तीसरे दिन वाशिंगटन सुंदर और नीतीश कुमार रेड्डी ने भारतीय टीम की वापसी कराई है।

टीम इंडिया ने की वापसी

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के 474 रनों के विशाल स्कोर के जवाब में टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया की आधी टीम बहुत ही जल्द पवेलियन लौट गई थी। क्योंकि 159 रन के स्कोर पर टीम इंडिया के पांच विकेट गिर गए थे। टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया के साथ विकेट 221 रन के स्कोर पर चले गए फिर नीतीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर के बीच एक शानदार शतकीय साझेदारी हुई जिस कारण टीम इंडिया ने मैच में वापसी की। तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद भारतीय टीम का स्कोर ने विकेट के नुकसान पर 358 रन था और टीम इंडिया अभी भी 113 रन पीछे है।

सुंदर और नीतिश ने किया कमाल

चौथे टेस्ट मैच में मेलबर्न में भारतीय टीम के लिए ऑलराउंडर खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर ने 50 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली है। वाशिंगटन सुंदर ने शानदार शतक लगाया है और नीतीश कुमार रेड्डी के साथ शानदार साझेदारी की थी। इसके अलावा नीतिश कुमार रेड्डी ने 105 रन की पारी खेली है। इन दोनों खिलाड़ियों की दम पर भारतीय टीम ने फिर से मैच में वापसी कर ली है।

Read More-चैंपियंस ट्रॉफी से पहले वनडे फॉर्मेट में हुई हार्दिक पांड्या की वापसी, विश्व कप 2023 के बाद खेलेंगे पहला ODI मैच!

Hot this week

71 की उम्र में रेखा ने रचाई शादी? खुलासा करते हुए बोली ‘प्यार है तो….’

बॉलीवुड की एवरग्रीन अदाकारा रेखा हाल ही में फिल्म...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img