Tuesday, December 23, 2025

चौथे टेस्ट मैच में जीत के बाद Team India बनाएगी बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, घर में जीतेगी लगातार 17वी टेस्ट सीरीज

Ind vs Eng Test Series: टीम इंडिया और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है। टीम इंडिया का पूरा भारत अभेद किला कहा जाता है क्योंकि पिछले 12 सालों से दुनिया का कोई भी देश टीम इंडिया को भारत में टेस्ट सीरीज नहीं हरा पाया है। इस समय इंग्लैंड क्रिकेट टीम भारत में ही टेस्ट सीरीज खेल रही है। अगर टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच जीत जाएगी तो भारतीय क्रिकेट टीम का कब्जा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज पर हो जाएगा। इसके साथ टीम इंडिया एक बड़ा विश्व रिकॉर्ड बना देगी।

टेस्ट सीरीज जीत के करीब टीम इंडिया

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम ने अभी तक तीन मैच खेले हैं। जिसमें टीम इंडिया 2 1 से आगे चल रही है। इस समय टीम इंडिया के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं उसको देखते हुए लगता है की टीम इंडिया चौथा टेस्ट मैच जीत लेगी और यह टीम इंडिया के भारत में लगातार 17वी टेस्ट सीरीज में जीत होगी। भारतीय टीम अपने ही विश्व रिकॉर्ड को और भी मजबूत कर लेगी क्योंकि भारत की टीम के नाम लगातार सबसे ज्यादा अपने घर में टेस्ट सीरीज जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है। टीम इंडिया ने अभी तक साल 2012 से घर में 16 टेस्ट सीरीज जीती हैं।

2012 से शानदार रहा भारत का प्रदर्शन

भारत में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2012 में आखिरी बार टेस्ट सीरीज हारी रही थी। इसके बाद से टीम इंडिया ने भारत में कुल 49 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें से सिर्फ टीम इंडिया को चार टेस्ट मैच में ही हार मिली है। भारतीय टीम ने 38 टेस्ट मैच में शानदार जीत दर्ज की है और सात टेस्ट मैच ड्रॉ भी रहे हैं। भारत के बाद दूसरे नंबर पर अपने घर लगातार टेस्ट सीरीज जीतने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम दर्ज है जिसने लगातार 10 टेस्ट सीरीज भारत में जीती है।

Read More-लगातार दो डबल सेंचुरी लगाने के बाद Yashasvi Jaiswal को ICC टेस्ट रैंकिंग में हुआ बड़ा फायदा, इस नंबर पर पहुंचे युवा बल्लेबाज

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img