Wednesday, December 24, 2025

सेमीफाइनल तक पहुंचाने के लिए Team India को जीतने होंगे ये महत्वपूर्ण मैच, वरना टूट सकता है चैंपियन बनने का सपना

World Cup 2023: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2023 में बहुत ही शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल की ओर बढ़ रही है। भारतीय टीम के मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए टीम इंडिया को सेमीफाइनल का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। आपको बता दे कि भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप 2023 के सेमी फाइनल में पहुंचने के लिए इन तीन देशों के खिलाफ मैच जीतने जरूरी होंगे।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को दिखाना होगा दम

भारतीय क्रिकेट टीम का सामना 22 अक्टूबर को वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम से होगा। लेकिन भारतीय टीम का रिकॉर्ड वर्ल्ड कप के इतिहास में न्यूजीलैंड के खिलाफ बहुत ही खराब रहा है। पिछले 20 सालों से न्यूजीलैंड टीम ने वर्ल्ड कप के महत्वपूर्ण मुकाबले में भारतीय टीम को हराया है। जिस कारण 22 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज करने की सबसे ज्यादा जरूरत है। अगर भारत-न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच हार जाता है तो उसे सेमीफाइनल में पहुंचने में दिक्कत हो सकती है। भारतीय टीम को वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

इन दो देशों से भी रहना होगा सावधान

वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का सामना 29 अक्टूबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में इंग्लैंड से होगा। इंग्लैंड के खिलाफ मैच में भारतीय टीम को जीत हासिल करनी बहुत ही जरूरी है। क्योंकि इंग्लैंड टीम का रिकॉर्ड भी भारत के खिलाफ शानदार रहा है। पिछले T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था। तो वही साउथ अफ्रीका टीम के बल्लेबाज अपने दमदार प्रदर्शन से वर्ल्ड कप की सभी टीमों के पसीने छुड़ा रहे हैं। 5 नवंबर को साउथ अफ्रीका से भारतीय टीम का सामना होगा। यह मैच भी भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रोमांचक हो सकता है।

Read More-नीदरलैंड की वजह से ही टूटा था साउथ अफ्रीका का चैंपियन बनने का सपना, T20 वर्ल्ड कप में हुआ बड़ा उलटफेर

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img