Ind vs SL: भारतीय क्रिकेट टीम गौतम गंभीर के कोचिंग कार्यकाल में श्रीलंका दौरे पर आई हुई थी जहां पर भारतीय क्रिकेट टीम ने वनडे और t20 सीरीज खेली है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम में श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की t20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया था। इसके बाद वनडे सीरीज में टीम इंडिया का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा है जिस कारण श्रीलंका ने वनडे सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम को हरा दिया है।
श्रीलंका ने जीता आखिरी मुकाबला
दूसरे मुकाबले में मिली हार के बाद श्रीलंका के खिलाफ तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम को पहले गेंदबाजी का मौका मिला था। भारतीय टीम की गेंदबाजी के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में श्रीलंका के बल्लेबाजों ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाए थे। जिसके जवाब में भारतीय क्रिकेट टीम के सभी बल्लेबाज 26.1 ओवर में 138 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गए इसी के साथ श्रीलंका ने भारतीय टीम के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले को 110 रनों से जीत लिया है।
Sri Lanka spinners produce a stirring display to seal series win 💥#SLvIND 📝: https://t.co/GdDOldBmam pic.twitter.com/RO3zrrhbgE
— ICC (@ICC) August 7, 2024
श्रीलंका ने 2-0 से जीती सीरीज
भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का पहला वनडे मुकाबला टाई रहा था जिसके बाद दूसरे वनडे मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को 32 रन से हरा दिया था जिसके बाद टीम इंडिया को आखिरी मुकाबले में भी 110 रनों से हार का सामना करना पड़ा है जिस कारण श्रीलंका ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया है। गौतम गंभीर के कोचिंग कार्यकाल में टीम इंडिया की यह पहले वनडे सीरीज थी और पहले ही वनडे सीरीज में भारतीय टीम को हर का सामना करना पड़ा है।