World Cup 2023: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम में वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम को हराकर लगातार चौथी जीत हासिल की है। बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम की सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम को अपना अगला मैच न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलना है लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ में से भारतीय टीम का यह स्टार खिलाड़ी बाहर हो गया है।
अगले मैच से बाहर हुआ ये खिलाड़ी
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को लेकर एक बहुत ही बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट में बताया गया है कि हार्दिक पांड्या को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से बाहर कर दिया गया है। हार्दिक पांड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। हार्दिक पांड्या को चोट के बाद एनसीए में ले जाया गया है जहां पर स्पेशलिस्ट डॉक्टर से उनकी जांच की जाएगी। लेकिन वह न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के लिए पूरी जहां से फिट नहीं हो पाएंगे। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है की हार्दिक पांड्या 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ मैच में भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ हुए थे चोटिल
बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भारतीय टीम के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या गेंदबाजी के दौरान चोटिल हो गए थे। हार्दिक पांड्या के पैर में मोच आ गई थी जिस कारण वह बांग्लादेश के खिलाफ पूरे मैच में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं रह पाए और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। जिस कारण हार्दिक पांड्या का ओवर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने पूरा किया था।
Read More-बांग्लादेश के खिलाफ मैच में चोटिल हुए Hardik Pandya, विराट कोहली ने पूरा किया ओवर