Gautam Gambhir: रवि शास्त्री के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच के रूप में राहुल द्रविड़ का चयन हुआ था जिसके बाद राहुल द्रविड़ के कोचिंग कार्यकाल में भारत का सफर बहुत ही शानदार रहा था लेकिन साल 2024 में जून के बाद राहुल द्रविड़ का कोचिंग कार्यकाल खत्म हो गया जिसके बाद बीसीसीआई टीम इंडिया के नए हेड कोच के पद पर गौतम गंभीर को नियुक्त किया था। बतौर हेड कोच गौतम गंभीर के टीम इंडिया में 11 टेस्ट मैच पूरे हो चुके हैं और उनका रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के मुकाबले बहुत ही खराब रहा है।
कैसा रहा है गंभीर का रिकॉर्ड
आपको बता दें कि गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद टीम इंडिया ने अभी तक 11 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें टीम इंडिया का प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है क्योंकि भारत ने 11 टेस्ट मैच में से 7 टेस्ट मैच गंवाए हैं जबकि टीम इंडिया को सिर्फ 3 टेस्ट मैच में जीत मिली है और 1 टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। क्रिकेट इतिहास में पहली बार न्यूजीलैंड ने भारत को भारत की सरजमीं पर वाइट वॉश किया था और तीन मैच की टेस्ट सीरीज में सभी मैच जीते थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर का उसका ट्रॉफी में भी भारत को 3- 1 से हार मिली थी। अब टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा है।
राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड था शानदार
वहीं अगर हम टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ की बात करें तो राहुल द्रविड़ के कोचिंग कार्यकाल में टीम इंडिया को शुरुआती 11 टेस्ट मैच में से 7 मैच में जीत मिली थी जबकि 3 मैच में भारत हार गया था और 1 टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। जिस कारण अगर शुरुआती रिकॉर्ड की बात करें तो गौतम गंभीर टीम इंडिया को अपने कोचिंग कार्यकाल में अच्छी शुरुआत नहीं दिला पाए हैं।
Read More-दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया से बाहर हुआ ये खतरनाक खिलाड़ी, सामने आया पड़ा अपडेट