Friday, January 23, 2026

T20 World Cup 2026 शुरू होने से पहले टीम को बड़ा झटका… स्टार गेंदबाज बाहर, जानें अब किसे मिला मौका?

T20 World Cup 2026 से पहले न्यूजीलैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज एडम मिलने चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। एडम मिलने को यह चोट साउथ अफ्रीका की घरेलू टी20 लीग SA20 खेलते समय लगी थी। वह वहां सनराइजर्स ईस्टर्न केप टीम का हिस्सा थे। मैच के दौरान उनकी हैमस्ट्रिंग में चोट आई, जिसके बाद उनका स्कैन कराया गया। रिपोर्ट में पता चला कि चोट ज्यादा गंभीर है और उन्हें ठीक होने में समय लगेगा। इसी कारण न्यूजीलैंड ने उन्हें वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया। यह टीम के लिए चिंता की बात है क्योंकि एडम मिलने टी20 में तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं और मुश्किल समय में विकेट भी निकालते हैं।

जैमिसन को मिला बड़ा मौका

एडम मिलने के बाहर होते ही न्यूजीलैंड ने उनके रिप्लेसमेंट का नाम भी बता दिया है। काइल जैमिसन को टीम में शामिल किया गया है। जैमिसन पहले से ट्रैवलिंग रिजर्व के रूप में टीम के साथ मौजूद थे। अब उन्हें सीधे मेन स्क्वाड में जगह मिल गई है। काइल जैमिसन का कद लंबा है और वह तेज गति के साथ उछाल वाली गेंदबाजी करते हैं। वह नई गेंद से भी विकेट निकाल सकते हैं और बीच के ओवरों में भी टीम के काम आते हैं। न्यूजीलैंड को उम्मीद है कि जैमिसन इस मौके का पूरा फायदा उठाएंगे और टीम के लिए मैच जिताऊ प्रदर्शन करेंगे। भारत में खेलने का अनुभव होने के कारण भी जैमिसन को फायदा मिल सकता है, क्योंकि यहां की पिचों और मौसम से वह पहले से वाकिफ हैं।

कोच ने क्या कहा

न्यूजीलैंड के कोच रॉब वॉल्टर ने एडम मिलने की चोट पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि एडम मिलने ने वर्ल्ड कप के लिए खुद को तैयार रखने के लिए काफी मेहनत की थी। SA20 में भी वह अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे और अपनी पुरानी लय में लौटते हुए दिखे थे। लेकिन चोट गलत समय पर आई और यह उनके लिए बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। कोच ने यह भी कहा कि टीम को खुशी है कि काइल जैमिसन भारत में टीम के साथ पहले से मौजूद हैं। वॉल्टर के मुताबिक, जैमिसन तेज गेंदबाजी के अहम खिलाड़ी हैं और उनके पास अच्छा अनुभव भी है। कोच ने भरोसा जताया कि जैमिसन टीम के लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकते हैं और एडम मिलने की कमी को पूरा करने की कोशिश करेंगे।

ग्रुप, मैच और आगे क्या होगा

भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में T20 World Cup 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होगी। न्यूजीलैंड अपना पहला मैच 8 फरवरी को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगा। इस टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड को ग्रुप डी में रखा गया है, जहां उसकी टक्कर यूएई, अफगानिस्तान, कनाडा और साउथ अफ्रीका जैसी टीमों से होगी। ऐसे में एक मजबूत गेंदबाजी लाइनअप बहुत जरूरी हो जाती है। एडम मिलने के बाहर होने के बाद टीम का बैलेंस थोड़ा जरूर बिगड़ा है, लेकिन जैमिसन के आने से न्यूजीलैंड को राहत मिली है। इसके साथ ही कोच रॉब वॉल्टर ने यह भी बताया कि न्यूजीलैंड जल्द ही ट्रैवलिंग रिजर्व में शामिल खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट का नाम भी तय करेगा, ताकि जरूरत पड़ने पर टीम के पास एक और विकल्प मौजूद रहे। अब देखना दिलचस्प होगा कि जैमिसन को कितने मौके मिलते हैं और वह वर्ल्ड कप जैसे बड़े मंच पर कैसा प्रदर्शन करते हैं।

Read More-ODI अलविदा कहेंगे रविंद्र जडेजा? रिटायरमेंट को लेकर खुद दिया बड़ा ये संकेत

Hot this week

ODI अलविदा कहेंगे रविंद्र जडेजा? रिटायरमेंट को लेकर खुद दिया बड़ा ये संकेत

टीम इंडिया के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा लंबे समय...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img