Wednesday, December 3, 2025

लाइव मैच में अभिषेक शर्मा की तलाशी लेने लगे सूर्यकुमार यादव, फैंस भी रह गए हैरान

MI vs SRH: आईपीएल 2025 में 17 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला गया है मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस से हुआ है जहां पर मुंबई इंडियंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट से हरा दिया है इस दौरान लाइव मैच में मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर खिलाड़ी अभिषेक शर्मा की तलाशी लेने लगते हैं जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सूर्यकुमार यादव ने ली अभिषेक शर्मा की तलाशी

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया था जिसके बाद हैदराबाद के लिए ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा उतरे थे। लाइव मैच के दौरान जब अभिषेक शर्मा मैदान पर बल्लेबाजी कर रहे होते हैं तब ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान मुंबई इंडियंस के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव अभिषेक शर्मा के पास आते हैं और उनकी तलाशी लेने लगते हैं। इसके बाद अभिषेक शर्मा भी हंसने लगते हैं। सूर्यकुमार यादव का यह फनी अंदाज काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।

क्यों ली तलाशी?

अभिषेक शर्मा हमेशा ही अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने धमाकेदार शतक लगाया था शतक लगाने के बाद अभिषेक शर्मा ने एक चित्र दिखाकर सेलिब्रेशन किया था। अभिषेक शर्मा पहले से ही जेब में चिट लेकर आए थे फिर उन्होंने पंजाब के खिलाफ 141 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी जिसमें उन्होंने 10 छक्के और 14 चौके लगाए थे।

Read More-राजस्थान के खिलाफ जीत के बाद स्टार्क के दीवाने हुए अक्षर पटेल, कहा ‘इसलिए वह ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी…’

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img