Wednesday, December 3, 2025

PM मोदी के ट्वीट पर सूर्यकुमार यादव ने दिया ऐसा जवाब, सुनकर लगेगी पाकिस्तान को मिर्ची

एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त देते हुए पांच विकेट से जीत दर्ज की। दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत की गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया। लेकिन मैच के बाद सोशल मीडिया पर जो हुआ, उसने मुकाबले से भी ज्यादा चर्चा बटोरी।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के ट्वीट से गरमाया माहौल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की इस शानदार जीत को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का नाम देते हुए टीम इंडिया को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट में लिखा, “जब हर खिलाड़ी रणभूमि में वीर हो, तो जीत केवल एक परिणाम नहीं बल्कि एक संकल्प बन जाता है। ऑपरेशन सिंदूर सफल रहा – भारत माता की जय!” पीएम के इस ट्वीट ने न सिर्फ भारतीय फैंस को जोश से भर दिया, बल्कि पाकिस्तानी मीडिया और सोशल मीडिया पर भी खलबली मचा दी।

सूर्यकुमार यादव का दिल जीतने वाला जवाब

भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पीएम मोदी के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “जब देश का लीडर फ्रंटफुट पर बैटिंग करता है, तो टीम में अलग ही ऊर्जा आती है। हम सिर्फ मैदान पर खेल नहीं रहे थे, हम देश की उम्मीदों को खेल में उतार रहे थे।” सूर्यकुमार के इस जवाब ने जीत की खुशी को और भी गौरवपूर्ण बना दिया। विपक्षी खेमा जहां मोदी के ट्वीट को राजनीतिक रंग देने में जुट गया, वहीं भारतीय क्रिकेट प्रेमियों ने इस ट्वीट को ‘देशभक्ति से भरा शॉट’ कहा।

Read more-‘छोटी स्त्री’ से जुड़ेगा ‘स्त्री 3’ का रहस्य! श्रद्धा कपूर का बड़ा खुलासा, फैंस हुए हैरान

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img