Thursday, December 25, 2025

‘2 साल से नंबर-1 है लेकिन…’ खराब फार्म को लेकर सूर्यकुमार यादव ने दिया बड़ा बयान

Surya Kumar Yadav: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इस समय टीम इंडिया के लिए t20 विश्व कप 2024 खेल रहे हैं। लेकिन t20 विश्व कप 2024 में सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी से कोई कमाल नहीं कर पाए हैं। सूर्यकुमार यादव की खराब फार्म भारतीय क्रिकेट टीम के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। इसी बीच सूर्य कुमार यादव ने अपनी खराब फार्म को लेकर बड़ा बयान दिया है।

सूर्या ने दिया बड़ा बयान

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव ने अपनी खराब फार्म पर चुप्पी तोड़ी है। सूर्यकुमार यादव ने हाल ही में बयान देते हुए कहा “अगर आप दो सालों से नंबर वन हैं, तो आपको अलग-अलग परिस्थितियों में बल्लेबाज़ी करनी आना चाहिए और टीम की ज़रूरत के हिसाब से गेम चेंज करना चाहिए। यह अच्छी बल्लेबाज़ी को दिखाता है और मैंने यही करने की कोशिश की है… जब विकेट पर पेस नहीं होती, तो वह ताकत लगा पाना मुश्किल होता है और जब कोई आपका खेल अच्छे से पढ़ता हो. इसलिए, उस वक़्त, आपको बहुत स्मार्ट होने की ज़रूरत है कि कैसे आप अपनी पारी बढ़ाएंगे… अपने आप को शांत करो और फिर पारी आगे ले जाओ।”

अमेरिका के खिलाफ लगाया था अर्ध शतक

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव पिछले कुछ समय से लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन अमेरिका के खिलाफ मैच में सूर्यकुमार यादव ने t20 विश्व कप 2024 में अपना पहला अर्धशतक लगाया है। इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने 50 रन की पारी के लिए 49 गेंदे खेली है। सूर्या कुमार यादव को वैसे दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में जाना जाता है।

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img