एशिया कप 2025 में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया। उन्होंने पीएम मोदी के साथ अपनी तस्वीर शेयर की और लिखा, “हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को उनके जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।” हालांकि, क्रिकेट गलियारों में इस पोस्ट को लेकर नई बहस छिड़ गई है क्योंकि माना जा रहा है कि इस पोस्ट से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी की नाराजगी और बढ़ सकती है। असल में, पिछले कुछ दिनों से भारत-पाकिस्तान क्रिकेट संबंध पहले ही तनावपूर्ण माहौल में हैं, ऐसे में सूर्या का ये कदम नया विवाद खड़ा कर सकता है।
हैंडशेक विवाद की गूंज अभी तक थमी नहीं
पिछले रविवार को हुए भारत-पाकिस्तान मुकाबले के बाद से ही ‘हैंडशेक विवाद’ सुर्खियों में है। मैच के टॉस के दौरान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के सलमान अली आगा से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था। इसके बाद मैच के अंत में भी भारतीय टीम बिना हाथ मिलाए मैदान से निकल गई। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब सूर्या से इस फैसले पर सवाल किया गया तो उन्होंने साफ कहा कि ये व्यक्तिगत नहीं बल्कि टीम का सामूहिक निर्णय था। उन्होंने ये भी जोड़ा कि बीसीसीआई और भारत सरकार इस फैसले के समर्थन में खड़ी है। इस बयान से साफ हो गया कि भारतीय टीम का रुख खेल भावना से आगे बढ़कर राष्ट्रीय स्तर पर लिया गया निर्णय है।
Sending my best wishes to our honourable Prime Minister @narendramodi ji on his Birthday 🙏🏻 pic.twitter.com/RKrKhT5OqP
— Surya Kumar Yadav (@surya_14kumar) September 17, 2025
PCB चीफ नकवी की नाराजगी अब बढ़ेगी?
सूर्यकुमार यादव का पीएम मोदी के साथ फोटो शेयर करना और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देना पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए सीधे तौर पर एक राजनीतिक संदेश की तरह देखा जा रहा है। PCB चीफ मोहसिन नकवी, जो पहले से ही हैंडशेक विवाद को लेकर भड़के हुए थे, अब इस पोस्ट को भारत की तरफ से कूटनीतिक रुख मान सकते हैं। क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि नकवी की नाराजगी और भड़क सकती है क्योंकि अब मामला सिर्फ खेल तक सीमित नहीं रहा, बल्कि ये भारत-पाकिस्तान के रिश्तों की नई कड़ी के रूप में देखा जाएगा। आने वाले दिनों में PCB की तरफ से कोई सख्त प्रतिक्रिया भी देखने को मिल सकती है।
Read more-पूर्व पाक क्रिकेटर का बड़ा दावा, इसे बताया भारत का परमानेंट फिक्सर, रेफरी पर उठे गंभीर सवाल!