ICC T20 Ranking: t20 विश्व कप 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा था जिस कारण भारतीय क्रिकेट टीम आज T20 क्रिकेट की वर्ल्ड चैंपियन बन चुकी है। टीम इंडिया को विश्व विजेता बनने में टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है। आपको बता दे कि एक बार फिर से आईसीसी रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला है। लेकिन हार्दिक पांड्या को आईसीसी रैंकिंग में नुकसान हो गया है।
बल्लेबाजी में दिखा भारतीयों का जलवा
आईसीसी की ताजा T20 रैंकिंग में बल्लेबाजों में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड पहले नंबर पर है तो वही दूसरे नंबर पर भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव बने हुए हैं। इसके बाद तीसरे पर इंग्लैंड के क्रिकेटर फिल साल्ट है। चौथे नंबर पर युवा ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल बढ़कर आ रहे हैं और पांचवें नंबर पर बाबर आजम का नाम आता है। इन खिलाड़ियों की रैंकिंग में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है।
हार्दिक पांड्या को हुआ नुकसान
अगर हम ऑलराउंडर रैंकिंग की बात करें तो भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को नुकसान उठाना पड़ा है। हार्दिक पांड्या पहले छठे स्थान पर थे अब वह एक स्थान खिसक कर सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। जबकि इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम लविंगस्टोन को सात पायदान का फायदा हुआ है और वह पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। जबकि गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप 10 में कोई भी भारतीय गेंदबाज शामिल नहीं है। जबकि गर्व और 12 नंबर पर क्रमश रवि बिश्नोई और अक्षर पटेल हैं।
Read More-प्रीति जिंटा की टीम में शामिल हुआ ये ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज, थामा पंजाब किंग्स का हाथ