सुनील गावस्कर ने की रोहित शर्मा की आलोचना, तो हिटमैन ने बीसीसीआई से कर दी शिकायत

हाल ही में रिपोर्ट में चौकाने वाला खुलासा हुआ है जिसमें बताया गया है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सुनील गावस्कर के बयान पर बीसीसीआई में उनकी शिकायत की थी।

171
Sunil Gavaskar and Rohit Sharma

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के दौरान काफी ज्यादा सुर्खियों में रही थी क्योंकि बॉर्डर गावस्कर के पहले मैच में टीम इंडिया की कप्तानी जसप्रीत बुमराह ने की थी जिसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टीम में वापसी की और बाकी के मैचों में रोहित शर्मा ने कप्तानी की लेकिन फिर आखिरी मैच में रोहित शर्मा ने खुद को टीम से बाहर कर लिया। इन सब के बीच भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा की आलोचना की थी जिस पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को शिकायत भी की।

रोहित ने बीसीसीआई से की शिकायत

हाल ही में रिपोर्ट में चौकाने वाला खुलासा हुआ है जिसमें बताया गया है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सुनील गावस्कर के बयान पर बीसीसीआई में उनकी शिकायत की थी। एक सूत्र ने बताया “रोहित को लगा कि सुनील गावस्कर के लिए इस तरह से उनकी आलोचना करना आवश्यक नहीं था। इसीलिए उन्होंने गावस्कर के खिलाफ बीसीसीआई में शिकायत दर्ज की। इन सब ने इतना दबाव डाला कि वह इसे बीसीसीआई को बताने के लिए मजबूर हो गए।” हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड या कप्तान रोहित शर्मा की तरफ से इस मामले को लेकर चुप्पी नहीं तोड़ी गई है और ना ही इस मामले पर कोई भी आधिकारिक बात सामने आई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

गावस्कर ने दिया था बड़ा बयान

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच से बाहर रहे थे पिता बनने के बाद रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं बन पाए थे जिसके बाद भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने बयान देते हुए बीसीसीआई को सलाह दी थी कि रोहित शर्मा को पूरी टेस्ट सीरीज से कप्तानी के पद से हटा दिया जाए और किसी अन्य खिलाड़ी को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कप्तान बना दिया जाए।

Read More-रणजी मैच के लिए दिल्ली टीम से जुड़े विराट कोहली, अरुण जेटली स्टेडियम में किया अभ्यास