Sunday, January 18, 2026

शतक के बाद ऋषभ पंत के दीवाने बने सुनील गावस्कर, पहले कहा था स्टुपिड, अब कर रहे तारीफ

Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हमेशा अपनी बेखौफ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। ऋषभ पंत इस समय इंग्लैंड में टीम इंडिया के साथ है और इंग्लैंड के खिलाफ ऋषभ पंत ने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में शतक लगाकर सभी का दिल जीत लिया है। ऋषभ पंत के शतक के बाद टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर की उनके फैन बन गए हैं। इसके बाद सुनील गावस्कर ने ऋषभ पंत की काफी तारीफ की है।

सुनील गावस्कर ने की पंत की तारीफ

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की फर्स्ट इनिंग में ऋषभ पंत ने टीम इंडिया के लिए 134 रन की पारी खेली है इस पारी के कारण भारतीय टीम पहले टेस्ट मैच में मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। ऋषभ पंत के शानदार शतक के बाद टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भी ऋषभ पंत की सराहना की है। जिसमें सुनील गावस्कर ने कहा “सुपर्ब, सुपर्ब, सुपर्ब, युवा खिलाड़ी द्वारा शानदार बल्लेबाजी।”

ऑस्ट्रेलिया में हुए थे फ्लॉप

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान आस्ट्रेलिया के खिलाफ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का प्रदर्शन अच्छा नहीं था। मेलबर्न टेस्ट में ऋषभ पंत गैर जिम्मेदार शॉट की वजह से आउट हुए थे जिस पर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर बहुत ही ज्यादा भड़क गए थे और उन्होंने कमेंट्री में ही कहा था कि “स्टूपिड, स्टूपिड, स्टूपिड, वहीं दो फील्डर हैं, फिर भी आप उस शॉट के लिए जाते हैं। आपने पिछला शॉट मिस किया है, और देखिए आप कहां कैच आउट हुए हैं। आपको डीप थर्ड मैन पर कैच किया गया है। यह विकेट फेंक देने जैसा है। आपको स्थिति को समझना होगा।”

Read More-Ind vs Eng टेस्ट में मैदान पर काली पट्टी बांधकर खिलाड़ी उतरे खिलाड़ी, BCCI ने बताई वजह

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img