Tuesday, December 23, 2025

फाइनल में पहुंचीं SRH, तो काव्या मारन की खुशी का नहीं रहा ठिकाना, देखें वीडियो

SRH vs RR: आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के टीम का जलवा देखने को मिला है। आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजी से अन्य टीमों के गेंदबाज खोफ खाते हैं। क्योंकि सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने आईपीएल 2024 में कई बार बड़े-बड़े विश्व रिकॉर्ड बनाए हैं। पहले क्वालीफायर मैच में कोलकाता के खिलाफ मिली हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का सामना दूसरे क्वालीफायर मैच में राजस्थान से हुआ है। राजस्थान के खिलाफ मिली जीत के बाद सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2024 के फाइनल में पहुंच चुकी है जिसके बाद हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वायरल हो रहा SRH की मालकिन का वीडियो

आपको बता देंगे आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन सबसे ज्यादा चर्चा में रही है सोशल मीडिया पर काव्या मारन के कई सारे वीडियो वायरल हुए हैं। काव्या मारन हर मैच में हैदराबाद को सपोर्ट करने पहुंचती है। सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच को देखने के लिए हैदराबाद की मालकिन का काव्या मारन स्टेडियम पहुंची थी। लेकिन जैसे ही सनराइजर्स हैदराबाद ने सेमी फाइनल मैच में राजस्थान रॉयल्स को हराकर फाइनल में एंट्री की उसके बाद काव्या मारन की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। स्टेडियम में ही एसआरएच की मालकिन काव्या मारन खुशी के मारे झूम उठे। इसके बाद काव्या मारन के सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

फाइनल में पहुंची हैदराबाद

आईपीएल 2024 का पहला क्वालीफायर मैच हैदराबाद और कोलकाता के बीच खेला गया था जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली थी। कोलकाता के खिलाफ मिली हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद को फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिला। राजस्थान को दूसरे क्वालीफायर मैच में हराकर सनराइजर्स हैदराबाद फाइनल में पहुंच चुकी है कल सनराइजर्स हैदराबाद का सामना फाइनल मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स से होने वाला है।

Read More-रांची में वोट डालने पहुंचे MS Dhoni, माही को देखने इकट्ठा हुई भीड़

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img