SRH vs RR: आईपीएल 2025 के दूसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद एक दूसरे के आमने-सामने हुए हैं। यहां पर आईपीएल 2025 के दूसरे मुकाबले में संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स स्कोर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बुरी का सामना करना पड़ा है क्योंकि सनराइजर्स हैदराबाद मने 44 रन से राजस्थान रॉयल्स को हरा दिया है। हैदराबाद में बल्लेबाजों का तहलका देखने को मिला है।
हैदराबाद में आया बल्लेबाजों का तूफान
रियान पराग ने हैदराबाद के खिलाफ गेंदबाजी का फैसला किया था। इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से आईपीएल 2025 के दूसरे मुकाबले में 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 286 ठोक दिए। इसी दौरान हैदराबाद के लिए ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने 37 गेंद में 67 रन की पारी खेली है। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन ने नंबर तीन पर खेलते हुए 47 गेंद में 106 रन की पारी खेली है और आईपीएल 2025 का पहला शतक लगाया है। इस पारी के दौरान इशान किशन ने 11 चौके और 6 छक्के लगाए हैं।
View this post on Instagram
बेकार गई जुरैल और संजू की पारी
287 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की तरफ से ओपनर बल्लेबाज संजू सैमसन ने 37 गेंद में 66 की पारी के खेली है। इसके अलावा ध्रुव जुरैल ने 70 रन की पारी खेली लेकिन वह राजस्थान रॉयल्स को जीत नहीं दिला पाए। जिस कारण राजस्थान रॉयल्स से लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 246 रन ही बना पाए। जिस कारण सनराइजर्स हैदराबाद में राजस्थान रॉयल्स को 44 रन से हरा दिया है।
Read More-स्टेज पर किंग कोहली को रिंकू सिंह ने सरेआम किया इग्नोर! वायरल हो रहा वीडियो