Friday, December 26, 2025

किंग कोहली की कमजोरी बन रहे स्पिनर्स! 26 पारियों में 21 बार बन चुके हैं शिकार

Virat Kohli: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट मुकाबले में भी टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया है क्योंकि भारतीय टीम पहली पारी में सिर्फ 156 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई इस दौरान रोहित शर्मा विराट कोहली एक बार फिर से फ्लॉप हो गए। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही तीन मैच की t20 सीरीज में खेलते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन विराट कोहली के लिए स्पिनर्स मुसीबत खड़ी कर रहे हैं जिसका रिकॉर्ड देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

कोहली को मुसीबत में डाल रहे स्पिनर्स

इसलिए कुछ समय से विराट कोहली कोई बड़ा कमाल नहीं कर पा रहे हैं। अगर हम साल 2021 से एशिया में विराट कोहली के स्पिनर्स के खिलाफ प्रदर्शन की बात करें तो उसमें विराट कोहली का प्रदर्शन खराब रहा है। क्योंकि साल 2021 से अभी तक विराट कोहली को 26 पारियों में स्पिनर्स 21 बार आउट कर चुके हैं। इस कारण विराट कोहली का बल्ला स्पिनर्स के खिलाफ नहीं चल पा रहा है। 21 बार विराट कोहली ने स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ अपना विकेट गंवाया है। जिस कारण विराट कोहली के लिए स्पिनर्स कमजोरी बनते जा रहे हैं।

दूसरे टेस्ट में भी नहीं चला कोहली का बल्ला

क्रिकेट फैंस को विराट कोहली से न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले में काफी उम्मीदें थी लेकिन विराट कोहली ग्लेन फिलिप्स के खिलाफ फुल टॉस गेंद क्लीन बोल्ड हो गए और सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए। विराट कोहली नेट टेस्ट क्रिकेट में साल 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना आखिरी शतक लगाया था जिसके बाद से विराट कोहली के बल्ले से टेस्ट फॉर्मेट में कोई भी शतक नहीं निकला है।

Read More-ICC Test Ranking में पंत को हुआ बंपर फायदा, इतने पायदान नीचे खिसके रोहित-विराट

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img