IPL 2025 से पहले श्रेयस अय्यर ने भरी हुंकार, पंजाब को दिलाएंगे पहली ट्रॉफी!

पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को कप्तान घोषित कर दिया है अब श्रेयस अय्यर अपनी कप्तानी में पंजाब को पहली आईपीएल ट्रॉफी दिलाना चाहेंगे।

93
Shreyas Iyer

Shreyas Iyer: कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2024 की विजेता रही थी श्रेयस अय्यर में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करते हुए फाइनल तक पहुंचा था और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फाइनल जिताया था। कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाने के बाद श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स का हिस्सा बन चुके हैं। इसके बाद पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को कप्तान घोषित कर दिया है अब श्रेयस अय्यर अपनी कप्तानी में पंजाब को पहली आईपीएल ट्रॉफी दिलाना चाहेंगे।

श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2025 से पहले किया बयान

पंजाब किंग्स के नए कप्तान श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2025 से बड़ा बयान दिया है जिसमें उन्होंने कहा “लक्ष्य ट्रॉफी जीतना है। यही हमारी मानसिकता है और यह एक चरण-दर-चरण प्रक्रिया है, ऐसा नहीं है कि आप सुबह उठकर ऐसा करते हैं, लेकिन जिस तरह से हम अभी अभ्यास कर रहे हैं और जिस तरह से हम एक-दूसरे के साथ अपनी वेवलेंथ और सौहार्द शेयर कर रहे हैं, यह वास्तव में अच्छा चल रहा है।”

फिर दिखेगी पोंटिंग और अय्यर की जोड़ी

आपको बता दे कि पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर है तो वहीं पंजाब किंग्स ने हेड कोच के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज रिकी पोंटिंग को नियुक्त किया है। एक बार फिर से आईपीएल में रिकी पोंटिंग और श्रेयस अय्यर की जोड़ी देखने को मिलेगी इससे पहले रिकी पोंटिंग और श्रेयस अय्यर एक साथ दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा रह चुके हैं जहां पर श्रेयस अय्यर दिल्ली टीम के कप्तान थे और पोंटिंग हेड कोच थे।

READ MORE-व्हीलचेयर पर बैठकर खिलाड़ियों को देख रहे थे राहुल द्रविड़, फिर कप्तान संजू सैमसन ने आकर लगाया गले, देखें वीडियो