Wednesday, December 24, 2025

ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच झटका! अचानक टीम इंडिया से बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी, BCCI का बड़ा बयान जारी

ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम को उस वक्त झटका लगा जब युवा ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी को अचानक टीम से बाहर कर दिया गया। बीसीसीआई (BCCI) ने शनिवार को इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि नीतीश रेड्डी को एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे मैच के दौरान बाएं हाथ की मांसपेशियों में चोट लगी थी। इस वजह से वे तीसरे वनडे के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।

बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, “नीतीश रेड्डी की चोट की निगरानी फिलहाल मेडिकल टीम कर रही है। वे जल्द ही बेंगलुरु स्थित एनसीए (National Cricket Academy) भेजे जा सकते हैं जहां उनकी रिकवरी पर ध्यान दिया जाएगा।”

टीम कॉम्बिनेशन पर असर, मिडिल ऑर्डर में बढ़ी मुश्किलें

नीतीश रेड्डी के बाहर होने से भारतीय मिडिल ऑर्डर पर असर पड़ना तय है। हाल के मैचों में उन्होंने न सिर्फ बल्ले से तेज़ रन बनाए बल्कि गेंद से भी अहम विकेट चटकाए थे। टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने दूसरे वनडे के बाद उनकी तारीफ करते हुए कहा था कि “नीतीश में भविष्य का ऑलराउंडर बनने की पूरी क्षमता है।”

हालांकि अब उनके बाहर होने से तीसरे वनडे में भारत के पास संतुलन बनाए रखना बड़ी चुनौती होगी। संभावना है कि उनकी जगह वॉशिंगटन सुंदर या रजत पाटीदार को मौका दिया जा सकता है। टीम मैनेजमेंट इस पर मैच से पहले फैसला करेगा।

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस पर कही बड़ी बात

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। उन्होंने कहा, “विकेट शानदार है और आज का दिन क्रिकेट के लिए बेहतरीन होने वाला है। हमारी टीम युवा खिलाड़ियों के दम पर बढ़िया प्रदर्शन कर रही है और 3-0 से सीरीज़ जीतने का मौका शानदार रहेगा।”

मार्श ने यह भी बताया कि टीम में एक बदलाव किया गया है — नाथन एलिस की वापसी हुई है जबकि जेवियर बार्टलेट को आराम दिया गया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार अपने खिलाड़ियों को रोटेशन पॉलिसी के तहत अवसर दे रही है, ताकि बेंच स्ट्रेंथ मजबूत रहे।

चोट कितनी गंभीर, क्या सीरीज से बाहर होंगे नीतीश रेड्डी?

BCCI के बयान के अनुसार, नीतीश की चोट फिलहाल ग्रेड-1 मसल पुल बताई जा रही है। हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं है कि वे पूरे दौरे से बाहर होंगे या सिर्फ कुछ मैच मिस करेंगे। मेडिकल टीम की रिपोर्ट के बाद ही अगला फैसला लिया जाएगा।

एक वरिष्ठ बीसीसीआई अधिकारी ने बताया, “हम कोई जोखिम नहीं लेना चाहते। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज महत्वपूर्ण है, लेकिन खिलाड़ी की फिटनेस उससे भी ज्यादा अहम है। उनकी रिकवरी के बाद ही आगे की योजना बनाई जाएगी।”

READ MORE-Bihar Election 2025: हत्या की धमकी के बाद शिवानी शुक्ला का चौंकाने वाला बयान — “अगर ऐसा हुआ तो मुझे खुशी होगी”

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img