Babar Azam: शोएब अख्तर क्रिकेट के इतिहास के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक थे शोएब अख्तर ने अपने जमाने में तेज गेंदबाजी में अपना खूब नाम कमाया है। शोएब अख्तर क्रिकेट में अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटते हैं हमेशा शोएब अख्तर अपने बयान के कारण चर्चा में बने रहते है। शोएब अख्तर में हाल ही में पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम को टीम से बाहर करने पर अपना रिएक्शन दिया है जिस पर शोएब अख्तर ने पीसीबी को खूब लताड़ लगाई है।
पीसीबी पर भड़के शोएब अख्तर
बाबर आजम को पाकिस्तान टीम से बाहर कर दिया गया है जिसको लेकर कई क्रिकेटर्स अपनी अपनी राय दे रहे हैं। इसी बीच पाकिस्तान टीम के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने बाबर आजम को टीम से बाहर करने पर अपना रिएक्शन दिया है जिसमें उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर अपना गुस्सा निकाला है और कहा “मेरा मानना है कि बाबर आजम को अपमानित करके नहीं निकालना चाहिए था। उन्हें कुछ ज्यादा ही कड़ा संदेश दे दिया गया कि अपना प्रदर्शन ठीक कर लो। मैं मानता हूं कि फॉर्म में ना होने के लिए बाबर को निकालना सही फैसला था, लेकिन उन्हें निकालने की प्रक्रिया सही नहीं थी।”
खराब प्रदर्शन के कारण बाहर हुए बाबर आजम
बाबर आजम का क्रिकेट करियर इस समय सही नहीं चल रहा है क्योंकि बाबर आजम ने लगातार खराब प्रदर्शन के कारण पाकिस्तान टीम की कप्तानी भी छोड़ती थी लेकिन इसके बाद भी बाबर आजम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। बाबर आजम पाकिस्तान टीम के प्रदर्शन पर पड़ रहा था। जिस कारण पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बाबर आजम को पाकिस्तान टीम से बाहर कर दिया है।
Read More-शर्मनाक हार के बाद सख्त हुए कोच गौतम गंभीर, टीम इंडिया के खिलाड़ियों को दिए ये कड़े निर्देश