गुरुवार की शाम रही शमी के नाम, एक ही मैच में तोड़ डाले कई विश्व रिकॉर्ड

मोहम्मद शमी ने अपनी खूंखार गेंदबाजी से सभी को हैरान कर दिया है। एक बार फिर से मोहम्मद शमी ने श्रीलंका के खिलाफ मैच में रिकार्ड की झड़ी लगा दी है।

296
Mohammed Shami

Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट टीम के खतरनाक तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को वर्ल्ड कप 2023 के शुरुआती चार मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने मौका नहीं दिया। इसके बाद हार्दिक पांड्या के चोटिल हो जाने से मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया। मोहम्मद शमी ने अपनी खूंखार गेंदबाजी से सभी को हैरान कर दिया है। एक बार फिर से मोहम्मद शमी ने श्रीलंका के खिलाफ मैच में रिकार्ड की झड़ी लगा दी है।

मोहम्मद शमी ने लिए पांच विकेट

आपको बता दे विश्व कप 2023 में अपना तीसरा मैच खेल रहे हैं मोहम्मद शमी ने एक बार फिर से 5 विकेट लेकर सभी के होश उड़ा दिए हैं। श्रीलंका के खिलाफ मैच में मोहम्मद शमी ने मैच 18 रन देकर 5 विकेट लिए हैं और इस दौरान मोहम्मद शमी ने एक ओवर मेडन भी फेका है। इसके साथ मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप 2023 में दो बार पांच विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। और मोहम्मद शमी भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से चार बार वर्ल्ड कप के इतिहास में पांच विकेट लेने का का नाम कर चुके हैं और जिस कारण वह ऐसा करने वाले टीम इंडिया के पहले गेंदबाज हैं।

बन गए ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज

आपको बता दे कि मोहम्मद शमी ने विश्व कप 2023 के महज 3 मैचों में 14 विकेट लिए हैं। श्रीलंका के खिलाफ 5 विकेट लेने के बाद मोहम्मद शमी भारतीय टीम की तरफ से वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप के 14 मैचों में 45 विकेट लिए। इसके साथ मोहम्मद शमी ने जहीर खान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और वह टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए।

Read More-वानखेड़े स्टेडियम में लगाई गई Sachin Tendulkar की मूर्ति, अपने स्टैचू के अनावरण में शामिल हुए क्रिकेट के भगवान