Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट टीम के खतरनाक तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को वर्ल्ड कप 2023 के शुरुआती चार मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने मौका नहीं दिया। इसके बाद हार्दिक पांड्या के चोटिल हो जाने से मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया। मोहम्मद शमी ने अपनी खूंखार गेंदबाजी से सभी को हैरान कर दिया है। एक बार फिर से मोहम्मद शमी ने श्रीलंका के खिलाफ मैच में रिकार्ड की झड़ी लगा दी है।
मोहम्मद शमी ने लिए पांच विकेट
आपको बता दे विश्व कप 2023 में अपना तीसरा मैच खेल रहे हैं मोहम्मद शमी ने एक बार फिर से 5 विकेट लेकर सभी के होश उड़ा दिए हैं। श्रीलंका के खिलाफ मैच में मोहम्मद शमी ने मैच 18 रन देकर 5 विकेट लिए हैं और इस दौरान मोहम्मद शमी ने एक ओवर मेडन भी फेका है। इसके साथ मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप 2023 में दो बार पांच विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। और मोहम्मद शमी भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से चार बार वर्ल्ड कप के इतिहास में पांच विकेट लेने का का नाम कर चुके हैं और जिस कारण वह ऐसा करने वाले टीम इंडिया के पहले गेंदबाज हैं।
Mohammed Shami delivered a brutal spell to become India’s highest wicket-taker in the ICC Men’s Cricket World Cup 💪#INDvSL #CWC23 pic.twitter.com/Vva3zfopXt
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) November 2, 2023
बन गए ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज
आपको बता दे कि मोहम्मद शमी ने विश्व कप 2023 के महज 3 मैचों में 14 विकेट लिए हैं। श्रीलंका के खिलाफ 5 विकेट लेने के बाद मोहम्मद शमी भारतीय टीम की तरफ से वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप के 14 मैचों में 45 विकेट लिए। इसके साथ मोहम्मद शमी ने जहीर खान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और वह टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए।