Thursday, December 4, 2025

सेमी फाइनल में अफगानिस्तान के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, साउथ अफ्रीका ने 56 रनों पर किया ऑल आउट

AFG vs SA: t20 विश्व कप 2024 के समीफाइनल में राशिद खान की कप्तानी वाली टीम अफगानिस्तान ने अपनी जगह पक्की कर ली थी। T20 क्रिकेट के इतिहास में पहली बार अफगानिस्तान टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी लेकिन t20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का सामना साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम से हुआ है जिसमें साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ अफगानिस्तान टीम के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।

56 रन पर ऑल आउट हुई अफगान खिलाड़ी

T20 विश्व कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को पहले बल्लेबाजी का मौका मिला लेकिन अफगानिस्तान टीम के बल्लेबाजों ने साउथ अफ्रीका की घातक गेंदबाजी के आगे घुटने टेक दिए। साउथ अफ्रीका की घातक गेंदबाजी के कारण अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के सभी बल्लेबाज 11.5 ओवर में 56 रनों पर ढेर हो गए। इस दौरान अफगानिस्तान टीम का कोई भी बल्लेबाज के स्कोर को पर नहीं कर पाया। इसके साथ अफगानिस्तान टीम की तरफ से इस मैच में कोई भी छक्का नहीं लगाया गया। जिस कारण अफगानिस्तान को सेमीफाइनल मैच में 9 विकेट से करारी हार मिली है।

शर्मनाक रिकॉर्ड हुआ दर्ज

आपको बता दे कि अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के नाम t20 विश्व कप के नॉक आउट मैचों में सबसे कम स्कोर पर आउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। T20 विश्व कप के सेमी फाइनल में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम 56 रनों के स्कोर पर आउट होने वाली पहली टीम बन गई है। हालांकि पूरे टूर्नामेंट में अफगानिस्तान का प्रदर्शन अच्छा अच्छा रहा था।

READ MORE-जिंबॉब्वे दौरे से हटाया गया इस युवा खिलाड़ी का नाम, शिवम दुबे को फिर मिला टीम इंडिया में मौका

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img