Ind vs Aus: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया टीम दोनों ही एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच को लेकर जमकर अभ्यास कर रहे हैं और दोनों ही टीम के खिलाड़ी दूसरे टेस्ट मैच को लेकर खूब प्रैक्टिस कर रहे हैं। आपको बता दे कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए दूसरे टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड खेलते हुए नहीं नजर आएंगे। जोश हेजलवुड के दूसरे टेस्ट में से बाहर होने के बाद ऑस्ट्रेलिया को दूसरा बड़ा झटका लगा है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ चोटिल हो गए हैं।
चोटिल हुए स्टीव स्मिथ
स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक है भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे होते हैं तभी अचानक स्टीव स्मिथ के उंगली में चोट लग जाती है। स्टीव स्मिथ के चोटिल होने की जानकारी सामने आ रही है हालांकि अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि स्टीव स्मिथ की छूट कितनी गंभीर है और वह भारत के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेलेंगे या नहीं?
खराब फार्म से जूझ रहे स्टीव स्मिथ
स्टीव स्मिथ को दुनिया के सबसे खूंखार टेस्ट बल्लेबाजों में से एक माना जाता है लेकिन वह पिछले कुछ समय से लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे हैं और स्टीव स्मिथ को अपने करियर में बुरे दौर से गुजरते हुए देखा जा रहा है लेकिन ऑस्ट्रेलिया को उम्मीद है कि वह भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में वापसी कर सकते हैं। पहले टेस्ट मैच में भी स्टीव स्मिथ पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे।
Read More-टीम इंडिया के दीवाने बने एलिस्टर कुक , इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ने तारीफ में काढ़े कसीदे