Taem India: टीम इंडिया ने रोहित शर्मा के कप्तानी में चैंपियन ट्रॉफी 2025 की ट्रॉफी उठाई थी जिसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का हिस्सा है और सभी खिलाड़ी आईपीएल में अपनी-अपनी टीम के लिए खेल रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। अब आईपीएल के बीच भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने 30 साल के भारतीय बल्लेबाज को लेकर बड़ा बयान दिया है और इस खिलाड़ी की खूब तारीफ की है।
सौरभ गांगुली ने की अय्यर की तारीफ
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सौरव गांगुली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को लेकर पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने श्रेयस अय्यर की तारीफ की है। जिसमें उन्होंने लिखा “श्रेयस अय्यर पिछले एक साल में सबसे बेहतर बल्लेबाज हैं। वह सभी फॉर्मेट के लिए तैयार हैं। लेंथ को लेकर कुछ समस्याओं के बाद उनमें सुधार देखना शानदार है।”
गुजरात के खिलाफ खेली धमाकेदार पारी
पंजाब किंग्स के कप्तानी इस समय श्रेयस अय्यर के हाथों में है श्रेयस अय्यर ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ पंजाब के लिए खेलते हुए 42 गेंद में 97 रन की नाबाद पारी खेली है। लेकिन श्रेया शक नहीं लगा पाए लेकिन उनकी पारी की खूब तारीफ की जा रही है। जिस कारण गुजरात के खिलाफ पंजाब को 11 रन से जीत मिली है।
Read More-केएल राहुल के पिता बनने के बाद DC ने कुछ यूं मनाया जीत का जश्न, इमोशनल हो गए विकेटकीपर बल्लेबाज