Thursday, November 13, 2025

फिर चोटिल हुए संजू सैमसन, लाइव मैच में छोड़ना पड़ा मैदान, IPL 2025 से होंगे बाहर?

Sanju Samson: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन आईपीएल के शुरुआती मुकाबले के लिए पूरी तरह से फिट नहीं थे जिस कारण संजू सैमसन को आईपीएल 2025 के टूर्नामेंट के शुरुआती 3 मैच में सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर खेलने का मौका मिला था जहां पर राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी रियान पराग कर रहे थे इसके बाद संजू सैमसन को पूरी तरह से फिट घोषित कर दिया गया और वह फिर से राजस्थान के कप्तान बन गए। अब इसी बीच दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में संजू सैमसन फिर से छोटे हो गए जिस कारण उन्हें बल्लेबाजी छोड़कर मैदान से बाहर जाना पड़ा।

चोटिल हुए संजू सैमसन?

कल 16 अप्रैल को आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला गया है जहां पर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए संजू सैमसन फिर से चोटिल हो गए। संजू सैमसन को बल्लेबाजी करने में दिक्कत पैदा हुई इसके बाद फिजियो ने आकर ट्रीटमेंट किया। फिर संजू सैमसन ने दोबारा बल्लेबाजी की कोशिश की लेकिन वह बल्लेबाजी नहीं कर पाए जिस कारण उन्होंने मैदान से बाहर जाने का फैसला लिया।

रिटायर्ड हर्ट हुए थे संजू

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में 19 गेंद में 31 रन की धमाकेदार पारी के लिए थी। इस दौरान संजू सैमसंग ने तीन छक्के और दो चौके लगाए थे। संजू सैमसन काफी अच्छी फार्म में नजर आ रहे थे लेकिन संजू सैमसन रिटायर्ड हर्ट हो गए और वह बल्लेबाजी के लिए भी नहीं आए।

Read More-पंजाब के ऐतिहासिक कारनामे से खुशी से झूम उठी प्रीति जिंटा, युजवेंद्र चहल को लगाया गले, देखें वीडियो

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img