Tuesday, December 30, 2025

‘वे मुझे खेलने के लिए…’ भारतीय वनडे टीम में मौका ना मिलने पर संजू सैमसन ने दिया बड़ा बयान

Sanju Samson: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन भारत के सबसे अनलकी खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं। क्योंकि संजू सैमसन को भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से सबसे ज्यादा नजरअंदाज किया जाता है। संजू सैमसन को टीम इंडिया में बहुत ही कम मौके दिए जाते हैं। आपको बता दे कि संजू सैमसन को भारतीय वनडे टीम से भी बाहर कर दिया है जिसके बाद टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने वनडे टीम से बाहर होने पर बड़ा बयान दिया है।

संजू सैमसन ने दिया बड़ा बयान

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब संजू सैमसन से पूछा गया कि उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया तो इस पर संजू सैमसंग ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा “जब वे मुझे खेलने के लिए बुलाते हैं, तो मैं जाकर खेलता हूं। अगर नहीं, तो कोई बात नहीं। मैं इस बारे में ज्यादा नहीं सोचता। टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है, इसलिए कोई समस्या नहीं है। मैं पॉजिटिव रहना पसंद करता हूं और उस पर ध्यान केंद्रित करता हूं जिसे मैं नियंत्रित कर सकता हूं। मैं अपने अभ्यास और कड़ी मेहनत में अधिकतम प्रयास करता हूं, जिससे मेरा खेल बेहतर हो रहा है। मैं चाहता हूं कि मेरा करियर आगे बढ़े, इसलिए मैं अपने खेल को बेहतर बनाने और अपने नियंत्रण में जो है उस पर फोकस करता हूं।”

श्रीलंका के खिलाफ नहीं मिला मौका

संजू सैमसन को भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से t20 विश्व कप में शामिल किया गया था लेकिन संजू सैमसन को t20 विश्व कप 2024 के एक भी मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिला। इसके बाद संजू सैमसन को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से भी ड्रॉप कर दिया गया। संजू सैमसन में अभी तक टीम इंडिया के लिए सिर्फ 16 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें संजू सैमसंग ने 510 रन बनाए हैं।

Read More-सूर्यकुमार यादव ने पहनी बेसबॉल टीम की जर्सी, वायरल हो रहा भारतीय T20 कप्तान का वीडियो

Hot this week

दिल्ली-नैनीताल हाईवे पर बोलेरो पर पलटा ट्रक, चालक की कुचलकर मौत

रामपुर जिले के थाना गंज क्षेत्र में रविवार शाम...

सिंगल-डबल भूल गए अभिषेक शर्मा! एक घंटे में 45 छक्कों से मचा दी तबाही

टीम इंडिया के उभरते सितारे और मौजूदा समय में...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img