Saturday, January 17, 2026

बैक टू बैक शतक के बाद संजू सैमसन ने दिया बड़ा बयान, कप्तान और कोच को लेकर कह दी ये बात

Sanju Samson: भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से संजू सैमसन को पिछले कुछ समय से पहले बहुत ही कम मौके दिए जा रहे थे जिस कारण संजू सैमसन टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे। लेकिन गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद संजू सैमसन को टीम इंडिया में लगातार कई मौके मिले हैं इसके बाद संजू सैमसन ने उन मौके का फायदा भी उठाया है। संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले T20 मैच में शानदार शतक लगाया है। शतक लगाने के बाद संजू सैमसन ने कप्तान सूर्यकुमार यादव और हेड कोच को लेकर बड़ा बयान दिया है।

शतक के बाद क्या बोले संजू?

साउथ अफ्रीका के खिलाफ धमाकेदार पारी खेलने के बाद भारतीय विकेटकीपर संजू सैमसन ने बड़ा बयान दिया है जिसमें संजू सैमसन ने कहा “जब आपके पास सूर्यकुमार यादव जैसा कप्तान तथा गौतम भाई और वीवीएस लक्ष्मण सर जैसे सहयोगी होते हैं, तो वे सभी विफलताओं के दौरान आपका समर्थन करते हैं। जिस तरह से वे आपकी विफलताओं में आपसे संवाद करते हैं, वह बहुत महत्वपूर्ण होता है। हर कोई जानता है कि अगर हम नकारात्मक दौर से गुजर रहे हैं। तो खिलाड़ी का करियर चौपट हो सकता है।”

लगाया शानदार शतक

संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले T20 मुकाबले में भारत के लिए मैच विनिंग पारी खेली है। संजू सैमसन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 107 रन की पारी खेली है जिस कारण संजू सैमसन को पहले T20 मैच में प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया है। इससे पहले संजू सैमसन ने अपनी पिछली पारी में भी बांग्लादेश के खिलाफ एक शतक लगाया था

Read More-पहले T20 में हुआ बवाल, साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज से भिड़ गए कप्तान सूर्यकुमार यादव, देखें वीडियो

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img