गन सेलिब्रेशन पर साहिबजादा फरहान का बेशर्मी भरा बयान! आलोचना के बीच बोले- मुझे किसी की परवाह नहीं

भारत के खिलाफ अर्धशतक के बाद गन सेलिब्रेशन कर विवादों में घिरे फरहान ने आलोचनाओं को किया खारिज, श्रीलंका मैच से पहले दिया चौंकाने वाला बयान।

531
Sahibzada Farhan

एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में भारत के खिलाफ अर्धशतक लगाने के बाद पाकिस्तानी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान का गन सेलिब्रेशन जहां खेल भावना के खिलाफ माना गया, वहीं इस पर उठे सवालों के बीच फरहान का रवैया और भी विवादित हो गया है। श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने खुले तौर पर कहा कि उन्हें इस बात की कोई परवाह नहीं कि लोग क्या सोचते हैं। उनके इस बयान ने फैंस के गुस्से को और भड़का दिया है।

आलोचना के बाद भी नहीं दिखा अफसोस

भारत के खिलाफ मैच में शून्य पर जीवनदान पाने के बाद फरहान ने 58 रनों की पारी खेली थी। हाफ सेंचुरी पूरी करने के बाद उनका गन सेलिब्रेशन कई लोगों को आपत्तिजनक लगा। आलोचकों का कहना था कि खेल को खेल की भावना के साथ खेलना चाहिए, न कि ऐसे सेलिब्रेशन से नफरत का संदेश देना चाहिए। लेकिन फरहान ने अपने बयान में न तो कोई खेद जताया, न ही माफी मांगी, बल्कि और छक्के मारकर ऐसे ही सेलिब्रेशन करने की बात कहकर विवाद को और हवा दे दी।

सोशल मीडिया पर भड़का गुस्सा

फरहान के इस रवैये पर सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। फैंस का कहना है कि खेल के मंच पर इस तरह का आक्रामक और विवादित व्यवहार बिल्कुल गलत संदेश देता है। कुछ पूर्व क्रिकेटरों ने भी इसे खेल भावना के खिलाफ बताया है और फरहान को संयम बरतने की सलाह दी है। अब देखना यह होगा कि श्रीलंका के खिलाफ अहम मुकाबले में फरहान का बल्ला चलेगा या उनका यह रवैया पाकिस्तान टीम पर दबाव बढ़ाएगा।

Read more-अमेरिका में भारतीय डॉक्टरों को मिल सकती है H-1B फीस में बड़ी राहत, ट्रंप सरकार बदलेगी नियम?