RR vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग में जब टीम के प्रशंसकों की बात आती है तब उस लिस्ट में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का नाम सबसे पहले आता है। क्योंकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम की फैन फॉलोइंग बहुत ही तगड़ी है। चाहे जहां मैच हो आरसीबी के फैंस अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम जरूर पहुंचते हैं। बीते दिन 6 अप्रैल को आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच खेला गया है। जिसमें अचानक लाइव मैच के दौरान लड़की ने राजस्थान रॉयल्स की जर्सी के ऊपर बेंगलुरु की जर्सी पहन ली।
लाइव मैच में लड़की ने बदली जर्सी
इस समय सोशल मीडिया पर राजस्थान और बेंगलुरु के मैच का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जब विराट कोहली राजस्थान के खिलाफ बल्लेबाजी कर रहे होते हैं तब यह अचानक कैमरामैन की नजर स्टेडियम में बैठी एक लड़की पर पड़ती है। जो पहले राजस्थान रॉयल्स की जर्सी पहने होती है लेकिन तभी अचानक वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जर्सी ऊपर से पहन लेती है और फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को ही चीयर करने लगती है। इस अनोखे नजारे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
— Pappu Plumber (@tappumessi) April 6, 2024
राजस्थान में बेंगलुरु को हराया
राजस्थान ने मेहमान टीम को जयपुर में पहले बल्लेबाजी का मौका दिया था। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए थे। इस दौरान विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 113 रन बनाए थे। इसके बाद जोस बटलर ने शानदार शतक लगाकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मैच हरा दिया। क्योंकि राजस्थान रॉयल्स ने बेंगलुरु को 6 विकेट से हरा दिया है।
Read More-युवराज सिंह के चेले ने IPL 2024 में मचाया गदर, गेंदबाज भी खाते है खौफ