दूसरे टेस्ट से पहले रोहित-विराट को हुआ बड़ा नुकसान, ICC Ranking में पंत का दिखा जलवा

आईसीसी ने ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है। जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली को बड़ा नुकसान हुआ है तो वही ऋषभ पंत का जलवा आईसीसी रैंकिंग में देखने को मिला है।

137
Rohit Sharma, Virat Kohli

ICC Test Ranking: टीम इंडिया के कई खिलाड़ी इस समय टेस्ट सीरीज खेलते नजर आ रहे हैं। क्योंकि बांग्लादेश और भारत के बीच टेस्ट सीरीज चल रही है जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी में कई खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम के कई युवा खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। इसके बाद आईसीसी ने ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है। जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली को बड़ा नुकसान हुआ है तो वही ऋषभ पंत का जलवा आईसीसी रैंकिंग में देखने को मिला है।

ऋषभ पंत को हुआ बड़ा फायदा

आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। क्योंकि आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को काफी उछाल मिली है। आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग ऋषभ पंत छठे नंबर पर पहुंच गए हैं तो वहीं यशस्वी जायसवाल को भी एक नंबर का फायदा हुआ है और वह पांचवें नंबर पर आ गए हैं। ऋषभ पंत ने पहले टेस्ट मैच में शानदार शतक लगाया था तो वही यशस्वी जायसवाल के बल्ले से भी अर्ध शतक निकला था।

विराट और रोहित को हुआ नुकसान

पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के सीनियर बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला बिल्कुल भी नहीं चला था विराट कोहली और रोहित शर्मा ने खराब प्रदर्शन किया था जिस कारण आईसीसी रैंकिंग में भी रोहित और विराट को नुकसान हुआ है। रोहित शर्मा पांच पायदान नीचे खिसक गए हैं और वह दसवें नंबर पर आ गए हैं तो वहीं विराट कोहली भी पांच पायदान नीचे 12 नंबर पर आ गए हैं। पहले टेस्ट में शतक लगाने वाले गिल भी पांच पायदान ऊपर 14 नंबर पर आ गए हैं।

Read More-दूसरे टेस्ट के लिए कानपुर में हुई टीम इंडिया की एंट्री, सिक्योरिटी से घिरे दिखे रोहित-विराट